जीबी इंटरनेशनल ने शुरू किया 4 दिवसीय स्पोर्ट्स मीट, रेलराज्य मंत्री व एमएलसी देंगे बच्चों को प्राइज





सैदपुर। क्षेत्र के डहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल में गुरूवार से 4 दिवसीय स्पोर्ट्स मीट कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान पहले दिन एलकेजी से कक्षा 2 तक के बच्चों की प्रतियोगिता कराई गई। एलकेजी के बच्चों में हुए जलेबी रेस में आयान अंसारी ने प्रथम, अटल सिंह ने द्वितीय व अभिनव प्रताप यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा यूकेजी में हुए फ्रॉग रेस में अभिनव पंकज सिंह ने प्रथम स्थान, विनायक यादव ने द्वितीय व श्लोक यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 1 में हुए स्पून रेस में श्रेया सिंह ने प्रथम, आदित्य मौर्य ने द्वितीय व सचिन यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 2 में हुए स्पून रेस में अदिति कश्यप ने प्रथम, आलिया परवीन ने द्वितीय व अर्चना यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ अरविंद राय ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व फीता काटकर किया। प्रबंध निदेशक सौम्य प्रकाश बरनवाल ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन 25 नवंबर को किया जाएगा। जिसमें विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि रेलराज्य मंत्री मनोज सिन्हा व विशिष्ट अतिथि विशाल सिंह चंचल द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर कोआर्डिनेटर संजीव सिंह, दीपक चौरसिया, साक्षी सिंह, अजय वर्मा, अभिषेक पांडेय, प्रणीता गुप्ता, सर्वांनंद मिश्र, बीएस यादव आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ताला तोड़कर विद्यालय से हजारों की चोरी
आखिर मौत ने हरा ही दिया आनंद को, दोनों किडनियां हो गई थी फेल, दिलासा देने पहुंचे नितेश सिंह भोनू >>