देवकली : डिजीटल इंडिया का ये ऑनलाइन प्यार और नतीजा ये....





देवकली। पहले लोग एक दूसरे से मिलते थे, फिर बातें होती थीं, एक दूसरे को जानते थे और फिर प्यार परवान चढ़ाकर विवाह करते थे लेकिन अब डिजीटल इंडिया के समय में प्यार भी ऑनलाइन होने लगा है और अब ऑनलाइन प्यार करके युवक व युवतियां विवाह भी कर ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला क्षेत्र के देवकली में देखने को मिला। जब सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर बीते 2 माह पूर्व मिले युवक व युवती ने बातचीत के बाद एक साथ जीने मरने की कसमें भी खा लीं। जाति अगल होने के कारण बिना परिजनों को बताए एक दिन युवक युवती को भगाकर फैजाबाद चला गया। करीब एक सप्ताह बाद फोन करने के बाद पता चला कि वो फैजाबाद में है। फिलहाल दोनों के परिजनों की रंजामंदी से दोनों का विवाह शुक्रवार को क्षेत्र के चौमुखधाम मंदिर में किया गया। चौहान समुदाय की युवती सैदपुर निवासिनी है और बीते दिनों उसकी मुलाकात फेसबुक पर ब्राह्मण युवक से हुई। जिसके बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा लेकिन जाति की समस्या दोनों के विवाह के बीच आने लगी। जिसके बाद युवक ने युवती को भगाया और लेकर फैजाबाद चला गया। कुछ दिनों बाद युवती ने अपने मां के यहां सियावां फोन किया तो पता चला कि वो फैजाबाद में है। इस पर युवती के पिता ग्राम प्रधान संजय सिंह व अन्य लोगों के साथ फैजाबाद गए और युवक को इस बात के लिए राजी किया कि वो आकर सियावां में युवती से रीति रिवाज से विवाह करे। जिसके बाद युवक आया और शुक्रवार को उनका विवाह दोनों पक्षों के लोगों की मौजूदगी में बाबा चौमुखधाम पर हुआ। फेसबुक पर हुए महज 2 माह के प्यार को विवाह के अंजाम तक पहुंच जाने को लेकर पूरे क्षेत्र के लोगों में खूब चर्चा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< धूमधाम से मनी स्वतंत्रता सेनानी की पुण्यतिथि
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने किया सरेंडर, इस दिन होगी सुनवाई >>