प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने किया सरेंडर, इस दिन होगी सुनवाई





प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को प्रयागराज के एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में हाजिर हुए। यहां दो मामलों की सुनवाई हुई। स्पेशल कोर्ट ने दोनों मामलों में जमानत मंजूर कर ली है। इसके बाद केशव मौर्य ने कहा, हम न्याय व्यवस्था का सम्मान करते हैं। सार्वजनिक जीवन में काम करते राजनीतिक व्यक्तियों पर मुकदमे दर्ज होते हैं। मुकदमों में जमानत न मिलने के कारण कोर्ट में हाजिर हुआ। सुबह करीब साढ़े 11 बजे उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य अपने समर्थकों के साथ कोर्ट पहुंचे। यहां स्पेशल कोर्ट में वह अपने अधिवक्ता के साथ हाजिर हुए। अधिवक्ता ने न्यायाधीश पवन कुमार तिवारी के सामने सरेंडर अर्जी पेश की। कौशाम्बी के मोहब्बतपुर पइंसा थाने में 22 सितम्बर 2007 को केशव मौर्य पर केस दर्ज हुआ था। इसके अलावा इसी साल धूमनगंज थाने में आचार संहिता उल्लंघन का मामला भी दर्ज किया गया था। दोनों मामलों में केशव मौर्य की ओर से प्रस्तुत सरेंडर अर्जी पर विशेष न्यायाधीश पवन कुमार तिवारी की कोर्ट में वकीलों ने बहस की। दोनों मामलों में कोर्ट ने जमानत मंजूर करते हुए दस जनवरी को अगली सुनवाई की तारीख दी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : डिजीटल इंडिया का ये ऑनलाइन प्यार और नतीजा ये....
सीएम योगी व संघ प्रमुख भागवत के लिए फेसबुक पर की थी गंदी बात, अब उनके साथ हुआ ये >>