दुल्लहपुर में जल निकासी न होने सड़कों पर बह रहा बारिश व घरों का गंदा पानी, आदर्श गांव की खुली पोल





दुल्लहपुर। स्थानीय कस्बे में जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से स्थानीय लोगों का जीवन नारकीय हो गया है। बारिश का मौसम शुरू होने के बाद पानी की निकासी न होने के चलते सड़कों पर काफी ज्यादा पानी भर जा रहा है। जिसमें लोगों के घरों से निकलकर नालियों में गिरने वाला गंदा पानी भी मिल जा रहा है और लोगों के उसी पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। कई स्थानों पर सड़क न समझ आने के चलते लोग गिरकर उसी गंदे पानी में घायल भी हो रहे हैं। गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय रेलराज्य मंत्री मनोज सिन्हा द्वारा दुल्लहपुर शंकर सिंह गांव को गोद लिया था। उस दौरान विकास की खूब बातें हुईं और मूलभूत समस्याओं के निराकरण की व्यवस्था के साथ ही गांव में पार्क आदि बनवाने की भी बात कही गई थी। लेकिन आज स्थिति उन दावों के बिल्कुल उलट है। गाजीपुर-आजमगढ़ मुख्य मार्ग हो या रेलवे स्टेशन रोड या फिर हमीद मार्ग को जोड़ने वाला संतबूला मार्ग, हर जगह सड़क पर लगा नाले व बारिश का ये गंदा पानी लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। इसके अलावा अब संक्रामक बीमारियों का भी खतरा बना हुआ है। लोगों ने इस समस्या से निजात की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 6वें विश्व योग दिवस पर पूरे जिले के भाजपाजनों ने अपने घरों में किया योग, वीडियो व फोटो डालकर लोगों को भी किया प्रेरित
लगातार बारिश से कस्बे में खुली सफाई व्यवस्था की कलई, तालाब में तब्दील हुई सड़क, नालियां हुईं चोक >>