6वें विश्व योग दिवस पर पूरे जिले के भाजपाजनों ने अपने घरों में किया योग, वीडियो व फोटो डालकर लोगों को भी किया प्रेरित
गाजीपुर। 6वें विश्व योग दिवस के मौके पर रविवार को भाजपा द्वारा पूरे जिले में योग के कार्यक्रम किए गए। जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह सहित सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने घरों पर योग करके सरकार की मंशा के अनुरूप उसका वीडियो व फोटो जारी करके लोगों को योग करने के लिए प्रेरित किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि भले ही एक साथ एक ही दिन पर योग करने की ये प्रथा पूरे विश्व में सिर्फ 6 सालों से शुरू हुई हो लेकिन योग करने की ये परपंरा अनादि काल से भारतीय सभ्यता व संस्कृति की संवाहक रही है। हमारे हजारों सालों के पूर्वजों द्वारा योग करके ही खुद को सैकड़ों सालों तक जिंदा रखा जाता था। आज पूरे विश्व में योग को वैश्विक मान्यता दिलाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से संघर्ष के प्रति रोग प्रतिरोधक क्षमता की वृद्धि में योग एवं आयुर्वेद की बहुत बड़ी भूमिका है। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि योग मनुष्य के अंदर उस शक्ति का संचार करता है जिसकी पूर्ति किसी दवा से संभव नहीं है। इसी क्रम में छावनी लाइन स्थित जिला कार्यालय पर भी प्रशिक्षक व भूतपूर्व सैनिक मुरली कुशवाहा द्वारा योगाभ्यास कराया गया। इस मौके पर कार्यालय प्रभारी अच्छेलाल गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा, मंडल अध्यक्ष गोपाल राय, अजीत सिंह, काशी चौहान, सुनील यादव, परवेज खान, राहुल, कमलेश गुप्ता, रौनक आदि रहे। .......................... इसी क्रम में कैथवलियां में मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुशवाहा ने योग कराया। अभय मौर्या, मदन कुशवाहा, विंध्याचल राय, धीरेंद्र कुमार, त्रिभुवन कुशवाहा, दीपक विश्वकर्मा, कुबेर कुशवाहा, रामाशंकर विश्वकर्मा, सुभाष वर्मा आदि रहे। ........................... सैदपुर के मंडल अध्यक्ष अश्विनी पांडेय एवं मनिहारी प्रथम के हंसराज भारद्वाज ने भी अपने अपने घरों पर रहकर योग किया। ........................... इसके अलावा डिजिटल तरीके से भी योगाभ्यास किया गया। जिसमें अभाविप के पूर्व जिला संयोजक गर्वजीत सिंह कक्कू के आवास पर योग करके उसे लाइव किया गया। इस मौके पर आईटी विभाग के जिला संयोजक कार्तिक गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष नीरज कुमार, महामंत्री अजय कुशवाहा, हर्षजीत सिंह, पवन सिंह आदि रहे।