लगातार बारिश से कस्बे में खुली सफाई व्यवस्था की कलई, तालाब में तब्दील हुई सड़क, नालियां हुईं चोक
नंदगंज। रविवार को हुई तेज बारिश से कस्बे में सफाई व्यवस्था की पोल खुलती नजर आयी। बाजार की सड़क तालाब में तब्दील दिखी। लोगों के घरों में बारिश का पानी भी घुस गया। बारिश की रफ्तार थमने के बाद सड़क से पानी हटा। नंदगंज की तस्वीर पूरी तरह से नारकीय दिखी। गंदगी से पटी नालियों का पानी सड़कों पर आने से चलना दूभर रहा। सफाईकर्मियों द्वारा सफाई न किए जाने के चलते पारस गली की नालियां चोक हो गईं। बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया। चोचकपुर रोड, इंदिरा बालिका उमा विद्यालय रोड, जय भवानी प्रेस गली में पानी लगा रहा। सुबह ही आसमान पर काले बादल छाए और तेज बारिश शुरू हुई। इस दौरान बाजार की स्थिति को बद से बदतर हो गई। जल निकासी की समस्या से जूझ रहे नंदगंज बाजार में जगह-जगह जल जमाव हो गया। बाजार से गुजरे एनएच 29 पर दोनों तरफ जल निकासी के लिए नाला निर्माण की मांग वर्षों से हो रही है परंतु जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से इस पर अमल नहीं हो सका है। कूड़े कचरे से पटी नालियां बारिश के बाद उफना गयी है जिसके कारण दुर्गंध निकल रही है। आसपास के लोगों का सांस लेना भी दूभर हो गया है। सड़क की पटरियों पर जहां जल जमाव है, वहीं नालियां गंदे पानी से बजबजा रही हैं। पारस गली मुख्य गेट पर पानी ऐसा भरा हुआ है जिससे अंदर जाना मुश्किल बना हुआ है।