कोरोना से लड़ाई में यूपी सरकार ने की बड़ी शुरूआत, कोरोना को लेकर मरीजों व उनके परिजनों को मिलेगी उसकी रियल टाइम जानकारी, शासन ने दिया जिले के हर स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना हेल्पडेस्क बनाने का निर्देश
गाजीपुर। जनपद के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना न करना पड़े इसके लिए शासन ने सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोरोना हेल्पडेस्क तत्काल बनाए जाने का निर्देश दिया है। एसीएमओ डॉ केके वर्मा ने बताया कि इस संबंध में सूबे के स्वास्थ्य सचिव वी. हेकाली झिमोमी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र भेजा गया है। जिसमें थर्मल स्क्रीनिंग, थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर के साथ पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता भी सुनिश्चित किए जाने के संबंध में निर्देश दिए गए हैं। इसके संबंध में जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों को निर्देश दिये जा चुके हैं। बताया कि जिले में पाँच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर फ्लू हेल्प डेस्क पहले से काम कर रही थी और सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। इसके अलावा पल्स ऑक्सीमीटर विभाग के द्वारा एक या दो दिन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय स्थित स्टोर को प्राप्त होने वाला है। जिसके पश्चात इसे सभी स्वास्थ्य केंद्रों को उपलब्ध करा दिया जाएगा। बताया कि कोरोना हेल्प डेस्क के लिए एक पट्टिका भी अगले एक या दो दिनों में लगवा दी जाएगी। ताकि लोगों को अपनी जानकारी का उत्तर यहां पर मिल जाए और उन्हें इधर-उधर भटकना न पड़े। इससे मरीज कम से कम लोगों के संपर्क में आ सकेंगे।