यूपी बोर्ड के रिजल्ट की डेट आते ही शुरू हुआ फर्जीवाड़ा, खुद को बोर्ड कर्मी बताकर पास कराने के नाम पर कर रहे रूपयों की मांग, खाता नंबर भी देने में नहीं हट रहे पीछे





बहरियाबाद। जैसे ही यूपी बोर्ड ने बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट को घोषित करने की तिथि सार्वजनिक की, एक बार फिर से ठगी का दौर शुरू हो गया। शुक्रवार को खुद को यूपी बोर्ड कार्यालय का कर्मचारी बताकर क्षेत्र के एक व्यक्ति से उसके बच्चे को परीक्षा में पास कराने के नाम पर रूपए मांगने का मामला सामने आया है। स्थानीय सुभाष विद्या मंदिर इंटर कालेज के 12वीं के छात्र रिंकू चौहान के घर के मोबाइल पर शुक्रवार की दोपहर 8539857294 नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद का नाम संदीप कुमार बताते हुए खुद को प्रयागराज स्थित बोर्ड ऑफिस का कर्मचारी बताया। कहा कि आपके घर का रिंकू चौहान फीजिक्स में फेल है और अगर पास कराना है तो 3 हजार रूपए लगेंगे। पिता सगीना चौहान द्वारा पूछने पर उसने अपने प्रयागराज स्थित कचहरी रोड के एसबीआई का खाता नंबर 34669167627 दिया। कहा कि इसमें तत्काल 3 हजार रूपए जमा करा दें। जिसके बाद उन्होंने पूरी जानकारी बाजार निवासी सचिन श्रीवास्तव को दी, जिसके बाद सचिन ने भी उक्त नंबर पर बात की और फिर सगीना को इसे ठगी करने का प्रयास बताते हुए एफआईआर दर्ज कराने की बात कही। वहीं परिजन भी परेशान हैं कि रूपए न भेजने पर कहीं उनका बेटा सच में न फेल हो जाए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बहरियाबाद : विभाग की लापरवाही लगातार जा रही जानें, शिकायत के बावजूद मरम्मत न होने से फिर से करंट ने ले ली बेजुबान की जान
कोरोना से लड़ाई में यूपी सरकार ने की बड़ी शुरूआत, कोरोना को लेकर मरीजों व उनके परिजनों को मिलेगी उसकी रियल टाइम जानकारी, शासन ने दिया जिले के हर स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना हेल्पडेस्क बनाने का निर्देश >>