बहरियाबाद : विभाग की लापरवाही लगातार जा रही जानें, शिकायत के बावजूद मरम्मत न होने से फिर से करंट ने ले ली बेजुबान की जान





बहरियाबाद। क्षेत्र के लारपुर गांव के उत्तरी हिस्से में रामजन्म दूबे के आम के बगीचे के पास लगे बिजली के खम्भे की छरकी में करेंट आ जाने से शुक्रवार को हिंगनपुर निवासी साधु गड़ेर की एक भेड़ मर गई। पूर्व में भी उक्त छरकी में करेंट उतरने से एक गाय की मौत व लारपुर का एक लड़का झुलस चुका है। उक्त खम्भे की छरकी में आ रहे करेंट को दुरुस्त कराने के लिए ग्रामीणों ने कई बार विभाग के कर्मचारियों से कहा पर आज तक सही नहीं किया गया। गांव निवासी व साधन सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष विनोद सिंह ने कहा कि विभाग की लापरवाही से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पहली बरसात में ही खुली विभाग की पोल, दो सालों तक कछुआ चाल से बनी सड़क नहीं झेल सकी अपनी पहली बारिश, लोगों ने की कार्रवाई की मांग
यूपी बोर्ड के रिजल्ट की डेट आते ही शुरू हुआ फर्जीवाड़ा, खुद को बोर्ड कर्मी बताकर पास कराने के नाम पर कर रहे रूपयों की मांग, खाता नंबर भी देने में नहीं हट रहे पीछे >>