तेवर में आया बिजली विभाग, बिजली चोरी में 3 के खिलाफ मुकदमा, 10 लाख रूपए की वसूली





सैदपुर। विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ विभाग अब फिर से कार्रवाई के तेवर में आ गया है। इसी क्रम में विद्युत वितरण खंड तृतीय के उपखंड अधिकारी गोपाल सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को जेई मोहनलाल आदि ने पूरे क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान विद्युत चोरी करते हुए 3 उपभोक्ताओं को पकड़ा और उनके खिलाफ एफआईआर कराई साथ ही अन्य बड़े बकाएदारों से करीब 10 लाख की वसूली की। शुक्रवार को निकली टीम हसनपुर डगरा पहुंची। वहां पर करीब 20 कनेक्शनों की जांच में कन्हैया सोनकर पुत्र फूलचंद सोनकर व लल्लू सोनकर पुत्र फूलचंद विद्युत चोरी करते पकड़े गए। वहां से वो सादी भादी पहुंचे। जहां पर चेकिंग के दौरान नरजू गुप्ता पुत्र रामराज गुप्ता भी विद्युत चोरी करते हुए पकड़ गया। जिसके बाद तीनों के खिलाफ संबंधित थाने में 135 बी के तहत एफआईआर कराई गई। वहीं दर्जनों बड़े बकाएदारों से करीब 10 लाख रूपयों के राजस्व की वसूली की गई। वहीं 12 बकाएदारों के कनेक्शन काटने के साथ ही दो नए उपभोक्ताओं को कनेक्शन जारी किया गया। इस बाबत उपखंड अधिकारी ने बताया कि विद्युत चोरी करते हुए पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में सभी अपने अपने कनेक्शन दुरूस्त करा लें। इस मौके पर मुहर्रम अली, सलीम, महेंद्र, भोला आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जल्द ही बेचे जाएंगे शीतगृह के अवशेष, बोर्ड की बैठक में समिति ने लिया फैसला
एक वृक्ष 4000 जीवन के समान, भाजपा ने पौधरोपण अभियान चलाकर की लोगों से ये अपील >>