एक वृक्ष 4000 जीवन के समान, भाजपा ने पौधरोपण अभियान चलाकर की लोगों से ये अपील





खानपुर। भाजपा द्वारा चलाए जा रहे पौधरोपण अभियान के तहत शुक्रवार को क्षेत्र के अमेहता में पौधरोपण किया गया। इस दौरान ग्रेड सी के बूथ 57 पर जिला उपाध्यक्ष देवव्रत चौबे के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में कुल 10 पौधे रोपे गए। जिसमें आम्रपाली, आम, आंवला, नीम आदि के छायादार व फलदार पौधे रोपे गए। श्री चौबे ने कहा कि पहले एक कहावत थी कि एक वृक्ष 100 पुत्र समान होता था लेकिन आज के समय में ये कहावत एक वृक्ष चार हजार जिंदगियां समान के रूप में हो गई है। क्योंकि एक वृक्ष अपने पूरे जीवन काल में करीब चार हजार लोगों के लायक प्राणदायक ऑक्सीजन छोड़ता है। कहा कि ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम न सिर्फ पौधे रोपें बल्कि उसके संरक्षण का भी जिम्मा लें। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया कि वो भी अभियान को तेजी दें। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा, बूथ अध्यक्ष कैलाश श्रीवास्तव, डॉ. सन्तोष जायसवाल, युद्धवीर सिंह रघुवंशी, त्रिवेणी मिश्रा, पुजारी यादव, अनूप जायसवाल अनुराग, हाफिज अहमद आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तेवर में आया बिजली विभाग, बिजली चोरी में 3 के खिलाफ मुकदमा, 10 लाख रूपए की वसूली
पंपिंग सेट पर सो रहे युवक पर अज्ञात बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, मरा समझकर हुए फरार >>