सड़क में गड्ढा या गड्ढे में है सड़क, जलमग्न सड़क पर लोगों ने पौधरोपण कर जताया विरोध





नंदगंज। स्थानीय बाजार के सौरम मोड़ से लेकर शादियाबाद मोड़ तक हुए भारी जलजमाव के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस जलजमाव के कारण राहगीरों की काफी फजीहत हो रही है। जिसके चलते गुरुवार को स्थानीय लोगों ने जलमग्न सड़क पर ही प्रदर्शन किया और सड़क बनवाने की मांग की। बीते 3 दिनों से रुक रुककर हो रही लगातार बारिश की वजह से एनएच 29 जलमग्न हो गया है। समाजसेवी विपिन सिंह ’बिंकू’ ने सड़क पर प्रतीकात्मक पौधरोपण कर सदर विधायक का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है और सड़क को तत्काल दुरुस्त कराने की मांग की है। इस मौके पर शिवप्रसाद सिंह, भोला सिंह, अरुण कुमार, बृजेश विश्वकर्मा, बिरजू चौरसिया, आजाद, रमायन यादव, भरत मद्धेशिया, प्रकाश जायसवाल, बाबूलाल आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लालसा इंस्टीट्यूट में शुरू हुआ प्रवेश प्रारंभ, इंजीनियरिंग डिप्लोमा में मिल रहा सीधा प्रवेश
भारी बारिश से राजमार्ग पर धराशायी हुआ सैकड़ों साल पुराना पेड़, बाल बाल बचे लोग, राजमार्ग जाम >>