सावधान! आपका भी खाता है बैंक की इस शाखा में तो हो जाईए सावधान, कोई और निकाल सकता है आपकी मेहनत की कमाई





भीमापार। थानाक्षेत्र के भीमापार बाजार स्थित काशी गोमती संयुत् ग्रामीण बैंक प्रबंधन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। किसी दूसरे व्यक्ति के खाते से दूसरे व्यक्ति ने फार्म भरकर रूपया निकाल लिया है और हस्ताक्षर भी मेल नहीं खा रहा है साथ ही टाइटल भी अलग है। इसके बावजूद उक्त व्यक्ति को रूपया दे दिया गया था। पंचई पट्टी रामदासपुर निवासी रामजन्म राम का खाता भीमापार स्थित ग्रामीण बैंक में है। शुक्रवार को वो अपने खाते से रूपया निकालने पहुंचे तो पता चला कि उनके खाते से बीते 11 मार्च को 90 हजार रूपया निकाला गया है। इस पर उन्होंने शाखा प्रबंधक इंद्रलोक राम से शिकायत की तो प्रबंधक ने पहले कहा कि बिना उनके फार्म भरे और बिना उनके हस्ताक्षर के रूपया नहीं निकला है। कहा कि रूपया आपने ही निकाला है। इसके बाद रामजन्म ने अपने गांव के लोगों व ग्राम प्रधान अजय राम को सूचित किया। मौके पर पहुंचे ग्रामीण व प्रधान ने कहा कि इस तरह बैंक धांधली नहीं कर सकता। उन्होंने 11 मार्च को भरा गया विथड्रॉल फार्म दिखाने को कहा तो बैंक ने फार्म निकाला तो उस पर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा रामजन्म राम की जगह रामजन्म यादव का हस्ताक्षर था। उसी हस्ताक्षर के बाद रामजन्म राम के खाते से 90 हजार रूपया निकाला गया था। इस पर रामजन्म ने विरोध किया तो शाखा प्रबंधक ने अपनी भूल मानी। इस बाबत जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये चूक थी और अब इसे सुधारा जा रहा है। बहरहाल इस तरह की बैंक की चूक काफी बड़ी चूक मानी जा रही है। लोगों का कहना है कि अगर बैंककर्मी बिना हस्ताक्षर का मिलान किए ऐसा करेंगे तो बैंक की विश्वसनीयता खत्म हो जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एक ही एरिया में एक सप्ताह में दूसरी बार मिली लावारिस लाश, किसी की नहीं हुई शिनाख्त
लंबे अरसे के बाद आई थी बारिश की बहार लेकिन ‘देवराज’ ने और बढ़ाया ‘अन्नदाताओं’ का इंतजार >>