स्वच्छ पेयजल व जल संरक्षण के साथ ही बैठक में महिलाओं को दी गई पोषण मिशन की जानकारी





गाजीपुर। सदर ब्लाक के पारा स्थित प्राथमिक विद्यालय पर बुधवार को नीर निर्मल परियोजना के सलाहकारों एवं आईसीडीएस विभाग के सलाहकार जितेंद्र कुमार के संयुक्त प्रयास से लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, जल संरक्षण करने और पोषण मिशन को लेकर चर्चा की गयी। इस दौरान उपस्थित महिलाओं को बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार चलने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। सलाहकार जितेंद्र कुमार ने महिलाओं को पोषण का महत्व और उसकी उपयोगिता बताने के साथ ही मासिक कैलेंडर की जानकारी दी। कहा कि हर महीने किशोरियों में खून की कमी के विषय पर जानकारी देने के लिए लगने वाले सुपोषण स्वास्थ्य मेला जैसी गतिविधियों में अपनी उपस्थिति जरूर दर्ज कराएं। बताया कि जिन किशोरियों में खून की कमी है उन्हें हर सप्ताह आयरन की एक गोली नियमित रूप से खिलानी चाहिए साथ ही संतुलित आहार भी देना चाहिए। उन्होंने सभी से अपील किया कि यदि आपके गांव में कुपोषित बच्चा हो तो उनको एनआरसी यानि पोषण पुनर्वास केंद्र में दाखिल करा उसका निःशुल्क इलाज कराएं। पोषण मिशन योजना के तहत बहुत सी योजनाएं महिलाओं एवं खासकर गर्भवती महिला एवं कुपोषित बच्चों के लिए चलायी जा रही हैं। इसलिए इन योजनाओं का जरूर लाभ उठाएं। इसके पश्चात लोगों को शुद्ध पेयजल, पीने के पानी के संरक्षण के बारे में बताते हुए मूल्यांकन व सलाहकार अधिकारी विपिन सिंह ने कहा कि गांव में पानी के गिरते स्तर को रोकने के लिए नियमित रूप से ग्रामीण चौपाल चर्चा के साथ सुनिश्चित कार्रवाई भी करना अति आवश्यक है अन्यथा ‘जल है तो कल है’ का सपना कभी साकार नहीं हो पाएगा। इस मौके पर अरुण कुमार, राजेश गुप्ता आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वाह! खरीफ की फसल के लिए मिलेगा 51 हजार 316 करोड़ रूपए, 25 लाख किसानों को मिलेगा क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ - कृषि मंत्री
जुड़वा भाईयों का एक साथ हुआ सीएचएस में व बिरनो के मेधावी का सैनिक स्कूल में हुआ चयन, एक ही स्कूल के छात्र हैं तीनों >>