20 साल बाद घर लौटा परिवार सड़क पर रहने को विवश, मकान पर दबंग ने किया अवैध कब्जा





खानपुर। क्षेत्र के लोहसड़ गांव में अपनी पैतृक मकान छोड़कर बाहर कमाने गए परिवार के मकान पर किसी अन्य व्यक्ति ने कब्जा कर लिया है। अब करीब 20 साल बाद वापस आने पर मकान में किसी अन्य व्यक्ति का कब्जा देख परिजनों ने विरोध किया तो कब्जा करने वाले उल्टा उसे ही धमकाने लगे। जिसके बाद पीड़ित ने उपजिलाधिकारी व थाने में न्याय की गुहार लगाई है। लोहसड़ निवासी रमेश गुप्ता करीब 20 साल पहले अपने पिता की मौत के बाद घर में ताला बंदकर अपने छोटे भाई व परिवार को लेकर कमाने के लिए मुंबई चले गए। इसके बाद 20 साल बाद 3 दिनों पूर्व उन्हें गांव की याद आई तो वो परिवार के साथ लौटे तो घर का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। अंदर गए तो पता चला कि उसमें अक्षयवर मिश्र पुत्र रामाधार मिश्र अपने परिवार के साथ अवैध रूप से रह रहा था। जब इन्होंने उससे सवाल किए और मकान खाली करने को कहा तो उल्टा वो उन्हें ही धमकाने लगा। इसके बाद पीड़ित रमेश ने खानपुर थाने में तहरीर दी। इसके बाद उपजिलाधिकारी वेदप्रकाश मिश्र से शिकायत कर अपने मकान से कब्जा हटवाने की गुहार लगाई। अपने ही मकान में कब्जा होने के चलते रमेश व उनके परिवार को दो दिनों तक तो पड़ोसियों ने जगह दी लेकिन अब उनके सड़क पर रहने की नौबत आ गई है। बहरहाल एसओ जितेंद्र दुबे ने भरोसा दिया है कि वो इस मामले में जांच कर पीड़ित को न्याय दिलाएंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तो इस वजह से सिर्फ छोटे बच्चों को अपना शिकार बना रही चमकी बुखार, लीची दुकानदार भी हैं निराश
अवैध तमंचे संग युवक धराया, गया जेल >>