हाय रे महंगाई! सब्जियां तो सब्जियां, धनिया व अदरक भी लोगों की पहुंच से हुए दूर





बहरियाबाद। स्थानीय बाजार सहित क्षेत्र के रायपुर, मिर्जापुर, मखदुमपुर, हुरमुजपुर आदि बाजारों में लगन व किसानों के लागत मूल्य इत्यादि ज्यादा होने से चलते सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। आम आदमी का सब्जी खरीदने में बजट गड़बड़ा जा रहा है। शुक्रवार को बहरियाबाद बाजार में कटहल की कीमत 30 प्रति किग्रा, परवल 40 रूपया, बैगन 30 रूपया, नेनुवा 24 रूपया, करैला 24 रूपया, भिंडी 24 रूपया, लौकी 20 रूपया किग्रा बिक रहा है। वहीं पालक 20 तो अदरक व धनिया भी क्रमशः 140 व 100 रूपया किग्रा बिक रहे हैं। इस बढ़ी हुई दर के चलते अब ये सब्जियां भी आम आदमी की जेब के साथ ही पेट की पहुंच से भी दूर होती जा रही हैं। इस बाबत पानी टंकी त्रिमुहानी निवासी सब्जी विक्रेता दिनेश गुप्ता ने बताया कि हम लोग सैदपुर मंडी से सब्जी लाते हैं। शुक्रवार को प्याज के दाम में अचानक उछाल आया। जिससे वह महंगा हो गया। देहात में भी सब्ज़ी किसानों द्वारा जो सब्जियां हमें थोक में मिल रही है। वह भी मेहनत, दवा व पानी के वजह से महंगी ही मिल रही है। यही कारण है कि देहात में सब्जी पैदा होने के बावजूद रेट काफी हाई है। बताया कि ये रेट तो आज का है, आज के पूर्व तो ये दाम और ज्यादा थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पशुपालन विभाग व रिलायंस फाउंडेशन ने लगवाया निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर
2025 तक टीबी रोग से मुक्त होगा भारत, टीबी रोगियों की पहचान के लिए घर घर जाएंगी 111 टीमें >>