पशुपालन विभाग व रिलायंस फाउंडेशन ने लगवाया निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर





मरदह। क्षेत्र के अविसहन गांव में शुक्रवार को रिलायंस फाउंडेशन तथा पशुपालन विभाग के तत्वावधान में पशु चिकित्सा शिविर मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 156 छोटे बड़े मवेशियों का निःशुल्क उपचार कर उनके स्वामियों को उचित परामर्श दिया। इस दौरान शिविर में पशुपालन विभाग के वेटेनरी ऑफिसर डॉ. सीके सिंह ने पशुओं का उपचार किया। वहीं रिलायंस फाउंडेशन के प्रतिनिधि श्यामाकान्त तिवारी व राहुल वर्मा ने लोगों को रिलायंस फाउंडेशन के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18004198800 की भी जानकारी पशुपालकों को दी। बताया कि इस नंबर पर फोन कर वो कृषि व पशुपालन के साथ मौसम संबंधी परामर्श भी समय समय पर निःशुल्क रूप से ले सकते हैं। इस मौके पर सुहेल अहमद, दशरथ, ग्राम प्रधान हरिकांत मौर्य, युवा शक्ति एकता मंच संग़ठन के अध्यक्ष एवं संस्थापक सत्येंद्र सिंह, सुभाष राजभर, दिनेश राजभर, युवा शक्ति एकता मंच के विधानसभा अध्यक्ष गंगा जायसवाल आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 6 माह से नहीं मिल रहा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मानदेय, टाल रहे हैं अधिकारी
हाय रे महंगाई! सब्जियां तो सब्जियां, धनिया व अदरक भी लोगों की पहुंच से हुए दूर >>