6 माह से नहीं मिल रहा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मानदेय, टाल रहे हैं अधिकारी





जखनियां। स्थानीय ब्लाक के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय का भुगतान बीते 6 माह से न होने के चलते अब उनके सामने भूखमरी की स्थिति पैदा होने लगी है। मानदेय के बाबत कार्यकत्रियां जब जखनियां कार्यालय पर पता करने जाते हैं तो उन्हें बैंक में पता करने का हवाला देकर टाल दिया जाता है। उनका कहना है कि एक तो हमारा मानदेय काफी कम है इसके बावजूद वो समय से नहीं मिल रहा है। इस बाबत सीडीपीओ धनेश्वर राम ने बताया कि जखनियां कार्यालय से सभी पत्रावलियों की कार्रवाई पूरी कर जिला मुख्यालय को भेज दिया गया है। वहीं जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविंद कुमार व्यास ने बताया कि इन सभी का आधार कार्ड उनके अकाउंट से लखनऊ मुख्यालय में लिंक न होने के कारण भुगतान नहीं हो पा रहा था। अब लिंक हो गया तो तो जल्द ही मानदेय आ जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ईद मिलन समारोह में शामिल होंगे अफजाल अंसारी
पशुपालन विभाग व रिलायंस फाउंडेशन ने लगवाया निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर >>