सैदपुर : नगर पंचायत अध्यक्ष के मुहल्ला क्षेत्र में ही आवारा सांड ने महिला व वृद्ध पर किया जानलेवा हमला, वृद्ध की हालत गंभीर





सैदपुर। ऐसा लग रहा है कि अब नगर पंचायत की गंभीर लापरवाही किसी की जान लेकर ही मानेगी और किसी के साथ जान माल की अनहोनी होने के बाद नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों व चेयरमैन की नींद खुलेगी। मामला नगर पंचायत अध्यक्ष के मुहल्ला क्षेत्र का ही है। जहां पर एक आवारा सांड ने कुछ ही दूरी के अंदर में दो लोगों को सींग से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद दोनों को गंभीर हाल में सीएचसी लाया गया। जहां से वृद्ध को रेफर कर दिया गया। नगर के वार्ड 6 निवासी 60 वर्षीय कन्हैया निषाद व वार्ड 10 निवासिनी 45 वर्षीय सुनीता सोनकर पत्नी कमला सोनकर पश्चिम बाजार से गुजर रही थीं। इस बीच वहां एक आवारा सांड ने पहले सुनीता को नुकीले सींग से मारकर घायल कर दिया। उनका हाथ फट गया और सिर, पैर, हाथ आदि में चोट आई। इसके बाद आगे जाकर उसने कन्हैया को सींगों में फंसाकर पटक दिया। जिससे उनके शरीर में चोट आने के साथ ही सिर पर गंभीर चोट आई जिसके बाद उन्हें फौरन सैदपुर सीएचसी लाया गया, जहां से कन्हैया को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। वहीं घटना के बाद लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि आवारा पशुओं को पकड़कर गोशालों में डालने के लिए नगर पंचायत द्वारा ठोस कदम नहीं उठाया जाता। सिर्फ किसी मंत्री या अधिकारी के दौरे के समय नगर पंचायत के कर्मी डंडा लेकर सारे आवारा पशुओं को हांककर गोशालों में या किसी गलियों में भेज देते हैं। उनके जाने के बाद स्थिति फिर से जस की तस हो जाती है। बता दें कि आवारा पशुओं का आतंक पूरे नगर की हर सड़क पर हो गया है। ये आए दिन हाईवे, नई सड़क स्थित भीड़ से भरे सब्जी मंडी आदि स्थानों पर आपस में लड़ जाते हैं और इनके लड़ने के समय इन्हें चाहे डंडे से हटाया जाए या किसी चीज से, इन पर कोई असर नहीं पड़ता। जब तक ये लड़कर खुद ही मान नहीं जाते, तब तक पूरी सड़क इनके कब्जे में रहती है। गंगा पुल के सड़क पर सैदपुर का छोर तो सुबह से लेकर पूरी रात तक काफी हद तक इन सांडों के ही कब्जे में रहता है। एक तरफ योगी सरकार आवारा गोवंशों के लिए गोशालों को खुलवाकर काफी बड़ी धनराशि खर्च कर रही है तो दूसरी तरफ इस तरह से आवारा पशु घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जर्जर हो चुकी निजी बस जर्जर पांवदान में घुसा सीएचओ का पैर, घायल होने के बाद बचाव की बजाय कंडक्टर देने लगा सलाह
सैदपुर : शराब के नशे में धुत बाइक चला रहा मिस्त्री गिरकर हुआ गंभीर रूप से घायल >>