जर्जर हो चुकी निजी बस जर्जर पांवदान में घुसा सीएचओ का पैर, घायल होने के बाद बचाव की बजाय कंडक्टर देने लगा सलाह





सैदपुर। क्षेत्र के गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर निजी बस से उतरते समय हेल्थ वेलनेस सेंटर की सीएचओ का पैर बस के जर्जर हो चुके पांवदान में घुस गया, जिससे वो घायल हो गई। घटना के बाद बस कंडक्टर गलती मानने की बजाय उल्टा सीएचओ को ही देखकर उतरने की नसीहत देने लगा। इसके बाद उन्हें सैदपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। मूलतः मऊ निवासिनी 30 वर्षीय रंजो यादव पत्नी वीरेंद्र यादव खरौना के हेल्थ वेलनेस केंद्र पर सीएचओ है। वो वाराणसी से केंद्र पर आने के लिए निजी चंदन बस में सवार हुई। रंजो ने बताया कि बस काफी जर्जर हो चुकी थी। जैसे ही वो उतरने लगीं तो जर्जर हो चुका बस का पांवदान टूटकर धंस गया। जिसके बाद कंडक्टर उन्हें सावधानी से उतरने की सलाह देने लगा। इसके बाद उन्हें सीएचसी लाया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दिलदारनगर : तमंचे पर डिस्को करने वाला युवक गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर कट्टा के साथ वायरल की थी अपनी फोटो
सैदपुर : नगर पंचायत अध्यक्ष के मुहल्ला क्षेत्र में ही आवारा सांड ने महिला व वृद्ध पर किया जानलेवा हमला, वृद्ध की हालत गंभीर >>