अरे! घर जंवाई बनने को नहीं हुआ राजी तो 7 माह के दुधमुंहे संग घर छोड़ गई पत्नी





खानपुर। थानाक्षेत्र के नेवादा गांव में एक अनोखा मामला देखने को मिला जब दामाद के घर जंवाई न बनने पर पत्नी ने उसे अपने पति का घर छोड़कर मायके का रूख कर लिया। हालांकि बाद में पुलिस के हस्तक्षेप व उनके द्वारा समझाने बुझाने के बाद पत्नी पति के साथ रहने को राजी हुई। हुआ यूं कि नेवादा निवासी छुन्नाराम के पुत्र गोविंदा की शादी दो वर्ष पूर्व जबरनपुर के सीताराम की पुत्री मंती से हुई थी। शादी के बाद से ही मंती अपने पति गोविंदा पर घर जंवाई बनने का दबाव डालकर उसे अपने साथ मायके ले जाना चाह रही थी। मंती का कहना था कि उसके पिता सीताराम के शराबी होने के कारण वो अपने मायके में ही रहकर मां बाप और अपने छोटे भाईयों की देखभाल करना चाहती थी। लेकिन गोविंदा उसके साथ अपने ससुराल में रहने को तैयार नहीं था। इसी बात को लेकर पति पत्नी में आए दिन बहस व झगड़े होते रहते थे। मंगलवार की रात में भी उनके बीच तीखी बहस हुई और बुधवार की भोर 4 बजे मौका देख मंती अपने 7 माह के अबोध इकलौते नवजात को लेकर घर से भाग निकली। इसके बाद वो रास्ता भटक गई और बहदियां में बैठी थी। लोगों से सूचना मिलने पर पुलिस उसे लेकर थाने लाई। जहां पूरा मामला जानने के बाद एसओ जितेंद्र दुबे ने पति पत्नी को समझा बुझाकर फिर से ससुराल भेजा। इस घटना की पूरे दिन क्षेत्र में खूब चर्चा रही।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पुण्यतिथि पर याद किए गए किसानों के हितैषी चौधरी चरण सिंह, कृषि के बारे में दी गई जानकारी
जर्जर सड़कें दे रही दुर्घटनाओं को दावत, ग्रामीणों ने की मरम्मत की मांग >>