बीते चुनाव, अब नर्क के दिन आयो रे! विभाग की लापरवाही के चलते उबलने को विवश हैं ग्रामीण





बहरियाबाद। लोकसभा चुनाव खत्म होते ही बहरियाबाद क्षेत्र में बिजली आपूर्ति लगभग ठप्प हो गई है। जो आपूर्ति हो भी रही है तो उसका भी लो वोल्टेज के चलते लोगों को इस भीषण गर्मी में लाभ नहीं मिल पा रहा है। लोग उमस भरी गर्मी से बिलबिला जा रहे हैं और मच्छरों के आतंक के चलते नींद भी पूरी नहीं हो पा रही है। मध्य बाजार स्थित शिवमंदिर के पास लगे ट्रांसफार्मर से आपूर्ति वाले क्षेत्रों में आये दिन जर्जर तारों के कारण फाल्ट के चलते आपूर्ति ठप्प होती रहती है। मरम्मत के बावजूद किसी न किसी फेस में वोल्टेज बहुत लो रहता है। कस्बावासियों ने विभाग के उच्च अधिकारियों से मांग किया है कि जर्जर तारों को बदलकर बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से की जाये।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सूदखोरों की राजधानी बन चुका है सिधौना, रातों रात अमीर होने के लालच में युवाओं का हो रहा तेजी से झुकाव
नाली के मामूली विवाद को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष, 7 घायलों में दो की हालत गंभीर >>