नाली के मामूली विवाद को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष, 7 घायलों में दो की हालत गंभीर





सैदपुर। थानाक्षेत्र के नंदरौल बौरवां गांव में मंगलवार की सुबह पुराने जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसके चलते दोनों पक्षों से 7 लोग घायल हो गए। एक पक्ष से पिता पुत्र के ज्यादा गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया। दोनों पक्षों से थाने में तहरीर दी गई है। नंदरौल निवासी रामजी यादव 55 का पड़ोस के ही रामसूरत 65 से जमीन को लेकर कोई विवाद था। मंगलवार को उसी विवादित जमीन पर खंडहर की दीवार को गिराकर वहां नाबदान का गंदा पानी जाने को लेकर गड्ढा बनाया जा रहा था। जिसे लेकर रामजी व रामसूरत की आपस में बहस होने लगी। कुछ ही देर बहस ने बड़ा रूप ले लिया और रामजी व रामसूरत के बीच हाथापाई होने लगी। ये देख रामजी का पुत्र देवेंद्र यादव 32 के साथ रामसूरत की तरफ से उनका पुत्र पप्पू 35 समेत दोनों पक्षों से करीब डेढ़ दर्जन लोग लाठी डंडा लेकर वहां आ गए और आपस में भिड़ गए। घटना में रामजी के पक्ष से वो और उनका पुत्र देवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं रामसूरत की तरफ से वो, उनका पुत्र पप्पू, संतोष यादव 30 व विनोद 28 पुत्र स्व. सुखराम और रंभा देवी 50 पत्नी राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल देवेंद्र व पिता रामजी को लेकर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। वहीं तहरीर के बाद पुलिस ने सभी घायलों का मेडिकल कराया। कोतवाल बलवान सिंह ने बताया कि रामजी की पक्ष से 11 व संतोष के पक्ष से 8 लोगों के खिलाफ तहरीर मिली है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बीते चुनाव, अब नर्क के दिन आयो रे! विभाग की लापरवाही के चलते उबलने को विवश हैं ग्रामीण
अज्ञात वाहन के धक्के से युवक घायल >>