अज्ञात परिस्थितियों में लगी 4 रिहायशी झोपड़ियों में आग, नहीं उठा पुलिस का फोन





करंडा। स्थानीय थाना क्षेत्र के चांड़ीपुर गांव स्थित रिहायशी झोपड़ी में गुरूवार की दोपहर करीब 2 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे आग की जद में आने से 4 झोपड़ियां राख हो गईं। अगलगी में 4 परिवारों की गृहस्थी का पूरा सामान राख हो गया। वहीं एक जुगाड़ गाड़ी भी जलकर राख हो गई। घटना के बाबत 100 नंबर पर कई बार फोन किया गया लेकिन रिसीव ही नहीं हुआ। चांड़ीपुर स्थित दलित बस्ती में श्रवण पासवान झोपड़ी बनाकर परिवार संग रहता था। गुरूवार की दोपहर में किसी तरह से उसमें आग लग गई। हवा तेज होने के कारण आग ने मिनटों में ही बगल के अजीत पासवान, लालवचन पासवान, गोपाल पासवान व लालजी पासवान की रिहायशी झोपड़ियों को भी जद में ले लिया। आग देख सभी लोग चिल्लाते हुए बाहर भागे। जिसके बाद किसी तरह से लोगों ने आग पर काबू पाया। घटना में हजारों का भूसा, चौकी, चारपाई, बिस्तर, अनाज आदि जलकर राख हो गया। वहीं बगल में खड़ा पप्पू सेठ का जुगाड़ गाड़ी भी अगलगी की भेंट चढ़ गया। लोगों ने कई बार पुलिस को फोन किया लेकिन फोन नहीं उठा। बाद में पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल अजीत यादव ने नुकसान का मुआयना किया। सपा के प्रदेश सचिव रामविजय यादव ने पीड़ितों को तत्काल मुआवजा देने की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वाराणसी-गाजीपुर सीमा पर पकड़े गए दो अवैध ‘‘हाथी‘’, पुलिस ने किया सीज
एटीएम की मरम्मत कर लौट रहे इंजीनियर को ट्रक ने रौंदा, दर्दनाक मौत >>