एटीएम की मरम्मत कर लौट रहे इंजीनियर को ट्रक ने रौंदा, दर्दनाक मौत





सैदपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के हीरानंदपुर गांव के पास गुरुवार की दोपहर एटीएम बनाकर बाइक से लौट रहे निजी कंपनी का एटीएम इंजीनियर को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद फरार होने का प्रयास कर रहे ट्रक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मुहम्मदाबाद के सिलाई बालापुर गांव निवासी प्रदीप प्रसाद 35 पुत्र राधेश्याम एटीएम की निजी कंपनी एजीएस में बतौर इंजीनियर काम करते थे। गुरूवार की दोपहर वो सादात में किसी एटीएम की मरम्मत करने गए थे और वापस लौट रहे थे। अभी वो हीरानंदपुर नंदरौल के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। भागने का प्रयास कर रहे ट्रक को ग्रामीणों ने दौड़ाया तो चालक मौके से ट्रक छोड़ फरार हो गया। जिसके बाद पहुंची पुलिस ट्रक व शव को कब्जे में लेकर थाने लाई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद रोते बिलखते पहुंचे परिजनों को देख हर किसी की आंखें नम हो जा रही थीं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अज्ञात परिस्थितियों में लगी 4 रिहायशी झोपड़ियों में आग, नहीं उठा पुलिस का फोन
कांग्रेस प्रत्याशी के पास पर चल रही स्कार्पियो से पुलिस जब्त किए 24 लाख की नकदी >>