कथित मानसिक कमजोर विवाहिता की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने पति को भेजा जेल





खानपुर। थानाक्षेत्र के नेवादा में बीते दिनों विवाहिता की जलकर हुई मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बीते 16 अप्रैल को नेवादा निवासी आनंद शुक्ला पुत्र सुभाष की पत्नी पुष्पांजलि ने खुद को आग लगा लिया था। जिसके बाद गंभीर हालत में उसे वाराणसी भेजा गया। जहां उपचार के दौरान अगले दिन उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतका के पिता चौबेपुर निवासी राजेंद्र चौबे ने थाने में शिकायत की थी कि पुष्पांजलि के पति आनंद ने उसे आत्महत्या के लिए उकसाया था। जिसके बाद पुलिस ने सोमवार की शाम को उसे गिरफ्तार कर संबंधित धारा में जेल भेज दिया। गौरतलब है कि करीब 11 वर्ष पूर्व दोनों का विवाह हुआ था और उन्हें दो पुत्रियां और एक पुत्र भी हैं। परिजनों के अनुसार पुष्पांजलि बचपन से ही मानसिक रूप से कमजोर थी जिसका उपचार मानसिक अस्पताल में भी चल रहा था। घटना के दिन भी घर में सभी की अनुपस्थिति में उसने खुद को आग लगाई थी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रंगे हाथ पकड़ा गया चना चोर, चोरी न करने शर्त पर मारपीट कर छोड़ा
धूमधाम से मनाई गई परशुराम जयंती, परशुराम के सौम्य छवि पर डाला प्रकाश >>