रंगे हाथ पकड़ा गया चना चोर, चोरी न करने शर्त पर मारपीट कर छोड़ा





खानपुर। थानाक्षेत्र के हरिहरपुर गांव में चोरी का अनाज बेचते समय ग्रामीणों ने एक चोर को धर दबोचा और उसे मारपीट कर पूछताछ की। हालांकि चोरी की बात स्वीकार करने और आगे से ऐसा न करने की शर्त पर उसे छोड़ दिया। बीते कुछ दिनों पूर्व गांव निवासी अवधू यादव के कच्च्े मकान में भूसे के ढेर में रखे अनाज से चने की बोरी चोरी हो गई थीं। परिजन चोर की तलाश में जुटे थे कि एक व्यक्ति ने अवधू को बताया कि सौना निवासी संतोष शर्मा काफी मात्रा में चना गांव के बाहर की दुकान पर बेच रहा है। जिसके बाद वो पहुंचे और संतोष को रंगे हाथ धर दबोचा। मारपीट कर पूछने के बाद उसने चोरी की बात स्वीकार कर ली और भविष्य में ऐसा न करने का वादा किया तो गांव के बुजुर्गों के कहने पर लोगों ने उसे छोड़ दिया। वहीं लोगों का कहना था कि आए दिन संतोष गांव में फालतू घूमता हुआ दिखता था। संभवतः वो रेकी करता था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भरे बाजार बीच सड़क पर हुई अनोखी शादी, एक दूसरे के हुए वर वधू को लोगों ने दिए उपहार
कथित मानसिक कमजोर विवाहिता की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने पति को भेजा जेल >>