धूमधाम से मनाई गई परशुराम जयंती, परशुराम के सौम्य छवि पर डाला प्रकाश





खानपुर। क्षेत्र के सिधौना में परशुराम सेना द्वारा धूमधाम से परशुराम जयंती मनाई गई। सेना के संयोजक शिवाजी मिश्र ने कहा कि ज्यादातर समाज भगवान परशुराम के हिंसक और क्रोधी स्वरूप को ही जानता है जबकि वो बाल्यकाल से अपने माता पिता के आज्ञाकारी पुत्र और भगवान विष्णु तथा शिव के अनन्य उपासक थे। उन्होंने ब्राह्मण को कमजोर और शस्त्रविहीन समझने वालों को बताया कि वेदशास्त्र का ज्ञाता आयुधशस्त्र का संचालक भी हो सकता है। सनातन धर्म के सोलह संस्कारों की हो रही उपेक्षा पर दुःख प्रकट करते हुए उन्होंने ब्राह्मण समाज को जनेऊ और धार्मिक संस्कारां के प्रति जागरूक करने का भी निर्णय लिया साथ ही परशुराम मंदिर के निर्माण पर भी चर्चा की। इस मौके पर राजीव मिश्रा, शिवप्रकाश, अमिनेष मिश्र, सुभाष दीक्षित, श्रवण कुमार, छांगुर मिश्रा, अखिलेश मिश्र आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कथित मानसिक कमजोर विवाहिता की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने पति को भेजा जेल
मनोज सिन्हा के प्रयासों से पूरे देश के रेल नेटवर्क से जुड़ा गाजीपुर, मसूद का ग्लोबल आतंकी घोषित होना भारत की सफलता - पूर्व अपर शिक्षा सचिव >>