दुर्लभ! अग्निपीड़ित मासूम की मदद को आगे आने लगे मासूम, स्कूल प्रबंधक ने पूरे साल की फीस की माफ





खानपुर। बीते शनिवार को रामपुर स्थित पेट्रोल पंप के बगल में स्थित मड़ई में आग लगने के बाद सब कुछ जलकर राख होने के बाद सोमवार को बेहद मार्मिक दृश्य देखने को मिला। जब अगलगी में सब कुछ खो देने वाले कमलेश राजभर की मासूम पौत्री अर्चना राजभर बिना स्कूल बैग व कॉपी किताबों के अपने राधिका रूरल स्कूल पहुंची। कक्षा एक की छात्रा अर्चना कक्षा में पहुंचने के बाद बच्चों के बीच बैठने के बाद रोने लगी। उसके पास किताबें आदि न होने से उसे रोता देख उसके मासूम सहपाठी अनन्य यदुवंशी, उत्कर्ष सिंह, दलजीत आदि ने अर्चना को न सिर्फ अपने टिफिन से भोजन कराया बल्कि उसकी मदद के लिए कॉपियां व किताबें भी देने का मशवरा करने लगे। 6 वर्ष की उम्र के बच्चों के बीच की ये परिपक्व बातें जब स्कूल के प्रबंधक डा. नीरज यादव को पता चलीं तो उन्होंने अर्चना को साथ लिया और उसके घर पहुंच गए। वहां पर उसके पिता कमलेश को विद्यालय की तरफ से 11 हजार रूपए की आर्थिक सहायता के साथ ही अर्चना की पूरे वर्ष की फीस माफ कर दिया। एक तरफ जहां कुछेक निजी स्कूलों की तरफ से कई बार नकारात्मक खबरें आती हैं वहीं इस स्कूल की तरफ से इस सकारात्मक खबर ने पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया है। गौरतलब है कि इसके पूर्व में भी डा. नीरज ने इस तरह के कदम उठाकर मिसाल किया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विश्व नृत्य दिवस पर नृत्य की बारीकियां बता समझाया महत्व
नीचे लटके तार से ट्रैक्टर पर लदा 100 बोझ गेहूं राख, बाल बाल बचा चालक >>