मेरी ईमानदारी ही है मेरे दशकों की राजनीति की कमाई, धन दुरूपयोग के रत्ती का आरोप नहीं लगा सकता कोई - मनोज सिन्हा





गाजीपुर/जखनियां। केंद्रीय रेलराज्य मंत्री व गाजीपुर से लोकसभा उम्मीदरवार मनोज सिन्हा ने रविवार को जखनियां विधानसभा के मखदुमपुर, जौहरपुर, सदरजहाँपुर, जलालपुर धनी, बारोडीह, गोड़ीहरा, परसपुर बुढ़ानपुर, घटारो, हथियाराम और लक्षीमनपुर में जनसंवाद कार्यक्रम कर लोगों को संबोधित किया। कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार के विकास कार्यों और उनकी कर्तव्यनिष्ठा से किसी भी मोर्चे पर पार न पा सकने वाले लोगों ने जनता को ठगने के लिए महागठबंधन बनाया है। कहा कि राजनीति मूल्यों तथा सिद्धांतों पर आधारित होती है और मेरी राजनीति का सिद्धांत है कि मेरे द्वारा सरकारी धन का दुरुपयोग कभी और किसी कीमत पर नहीं होगा और मेरी आज तक की राजनीति में मुझ पर कोई ऐसा कभी आरोप भी नहीं लगा सकता। दावे के साथ कह सकता हूं कि मेरे इतने सालों की राजनीति की कमाई मेरी ईमानदारी और मेरी ईमानदार छवि ही है। इसके अलावा मेरा ये भी वादा है कि मुझे वोट देने वाले मेरे वोटरों, मेरे समर्थकों, पार्टी कार्यकर्ताओं आदि को कभी मेरे व्यवहार से शर्मिंदा भी नहीं होना पड़ेगा। लोगों से अपील करते हुए कहा कि 10 मई आपके जीवन में एक ऐतिहासिक दिन के रूप में आएगा और उस दिन आपको अपने वोट के माध्यम से एक इतिहास लिखना है। कहा कि आप अपने मत का प्रयोग सोच समझकर अपने विवेक के आधार पर करिए। मतदान किसे करना है और किन आधारों पर करना है ये एक जागरूक मतदाता की पहचान है। मतदान की प्रक्रिया में जाति या दल के स्थान पर देश को प्राथमिकता देनी चाहिए। कहा कि जब 1971 मे देश के लोकतंत्र पर खतरा आया तो भाजपा में जनता पार्टी का विलय कर लिया और फिर माकूल स्थिति न बनने पर भाजपा का गठन किया। उस समय के कार्यकर्ताओं के समर्पण का परिणाम है कि आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है। कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कद का नेता किसी भी दल के पास नहीं है। इसके पश्चात जलालपुर धनी में हुई सभा में केंद्रीय मंत्री ने अन्य दलों के दर्जनों लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर बसपा से भाजपा में आए नेता संतोष यादव, ओमप्रकाश राम, विपिन सिंह, श्यामनारायण राम, इंद्रदेव कुशवाहा, शशिकांत शर्मा, दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष शक्ति सिंह, उमाशंकर यादव, प्रमोद वर्मा, दशरथ चौहान, अभय सिंह, नलनीश सिंह, राजेश विश्वकर्मा, अशोक प्रधान, राहुल चौरसिया, रामाश्रय चौहान आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पैदल जा रहे फैक्ट्रीकर्मी को ट्रक ने रौंदा, गंभीर
अपनी उम्र से ज्यादा उम्र में जीती है हाईस्कूल की जिला टॉपर, भीड़ देख डबडबा गई थी आंखें >>