हनुमान जन्मोत्सव पर कहीं निकाली गई शोभायात्रा तो कहीं किया गया वृहद भंडारा





बहरियाबाद। स्थानीय मध्य कस्बा स्थित अति प्राचीन हनुमान मंदिर पर शुक्रवार को हनुमान जन्मोत्सव विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर मनाया गया। पुरोहित संजय दुबे की देख रेख में हवन पूजन के पश्चात गुरुवार की सुबह से ही अखण्ड रामायण का पाठ शुरू हुआ। इसके पश्चात लोगों में प्रसाद का वितरण किया गया। दोपहर के बाद हनुमान जी की शोभा-यात्रा निकाली गई जो मंदिर से प्रारंभ होकर पानी टंकी त्रिमुहानी से मुख्य चौराहा होते हुए गांव का भ्रमण कर पुनः मंदिर पहुंच कर समाप्त हो गई। इस मौके पर डॉ. अरूण सहाय, छोटे लाल सेठ, विनोद कुमार श्रीवास्तव, पराग श्रीवास्तव, दुलारे लाल, चहेंटु सेठ, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, रामाश्रय मद्धेशिया, श्रवण कुमार मद्धेशिया आदि मौजूद थे। मंदिर के पुजारी मुन्नी लाल महाराज आभार ज्ञापित किया। जखनियां। हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर शुक्रवार को जखनियां क्षेत्र के मुड़ियारी गांव स्थित हनुमान मंदिर पर हनुमान जी के प्रतिमा की पूजा अर्चना व सुंदरकांड के पाठ के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। आयोजन मंदिर समिति के सदस्यों ने किया। पुजारी दुबरी पाल ने बताया कि मंदिर पर प्रत्येक शनिवार व मंगलवार श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगती है। इस दौरान भंडारे में गांव के अलावा दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर अरविंद यादव, गिरिजा पाल, चंद्रमा यादव, पप्पू पाल, होरी राजभर, जगत राजभर, दिनेश सिंह, निरहू पांडेय आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खतरे का सबब बनी ‘विद्युत विभाग की कुंभकर्णी नींद’, ऐसे जर्जर पोल कि विभाग के कर्मचारी भी घबराते हैं चढ़ने से
दादा साहब के सालाना उर्स पर उमड़े जायरीन, मेले में बच्चों उठाया लुत्फ >>