खतरे का सबब बनी ‘विद्युत विभाग की कुंभकर्णी नींद’, ऐसे जर्जर पोल कि विभाग के कर्मचारी भी घबराते हैं चढ़ने से



अमित सहाय



बहरियाबाद। कस्बे में लगे विद्युत तार व पोल बेहद जर्जर हो जाने के कारण अब खतरनाक साबित हो रहे हैं। जर्जर हो चुके तारों के आए दिन टूटने के कारण न सिर्फ आपूर्ति बाधित होती है बल्कि वो किसी बड़ी घटना का सबब बन सकते हैं लेकिन विभाग अभी कुंभकर्णी नींद में सोया पड़ा है। स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र से जुड़े पूरे क्षेत्र में लगे तार व पोल की स्थिति खराब हो चुकी है। तारों के आए दिन टूटने के कारण उपभोक्ताओं में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। अप्रैल के शुरू में से ही कस्बा सहित क्षेत्र के कुछ हिस्सों में लगातार लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। कस्बा के उत्तर मुहल्ला के लोग लो वोल्टेज से इतने परेशान हो चुके हैं कि इस भीषण गर्मी में पेयजल के लिए भी मोहताज हो गये हैं। लो वोल्टेज के चलते सारे विद्युत उपकरण अब खिलौना बनकर रह गये हैं। अधिवक्ता शब्बू आलम व तारिक़ अहमद ने बताया कि इस बाबत संबंधित जेई को कई बार फोन कर समस्या के निराकरण के लिए कहा गया लेकिन उधर से हर बार सिर्फ कोरा आश्वासन ही मिला। वहीं बहरियाबाद के उत्तर मुहल्ला में रामाश्रय मद्धेशिया की दुकान के सामने लगा जर्जर हो चुका विद्युत पोल काफी अरसे दुर्घटना को दावत देते हुए काफी नीचे झुका हुआ है। स्थिति ये है कि कई बार बिजली खराब होने पर विभाग के कर्मी भी उस पोल पर चढ़ने से घबराते हैं लेकिन विभाग को इस बात कोई सुध नहीं है। इसके लिए भी मुहल्लेवासियों ने कई बार शिकायत की लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। कबीर चौक से विजया दशमी मेला स्थल की तरफ जाने वाले मार्ग पर लगा 11000 वोल्ट करंट के तारों को संभालने वाले पोल का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से जर्जर होकर खतरे को आमंत्रण दे रहा है। लेकिन विभाग यहां पर किसी घटना का इंतजार कर रहा है। बीते दिनों मध्य बाजार स्थित शिवमंदिर पर इन्हीं जर्जर तारों के कारण हुए शार्ट सर्किट से आग लग गई थी जिसमें पुजारी की पूरी मड़ई समेत हजारों रूपए की गृहस्थी राख हो गई थी। इस बाबत जब जेई से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फ़ोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझा। वहीं उपभोक्ताओं ने विभाग के उच्च अधिकारियों से समस्या के समाधान की मांग करते हुए सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 24 अप्रैल को निरंकारी मिशन मनाएगा मानव एकता दिवस
हनुमान जन्मोत्सव पर कहीं निकाली गई शोभायात्रा तो कहीं किया गया वृहद भंडारा >>