सिधौना : नकाबपोश बदमाशों ने ईशोपुर में बीच हाईवे भट्ठा मालिक को असलहे से मारकर चेन व नकदी लूटा, सर्किल में एक सप्ताह में लूट की दूसरी घटना
सिधौना/खानपुर। खानपुर थानाक्षेत्र के ईशोपुर में सरेआम वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर बाइक से आए नकाबपोश बदमाशों ने एक भट्ठा मालिक को असलहे से मार दिया और उसे घायल करके उससे सोने की चेन व नकदी लूट ली और फरार हो गए। एक सप्ताह से कम समय के अंदर सीओ सर्किल में लूट की दूसरी घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं मौके पर पुलिस पहुंच गई और छानबीन में जुट गई है। वहीं भट्ठे पर मौजूद लोगों ने बताया कि उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनी थी। जिसके चलते आशंका है कि बदमाशों ने गोली मारने की नीयत से शायद फायर भी झोंका था, लेकिन संभवतः गोली उन्हें नहीं लगी। क्योंकि उनके सिर के पिछले हिस्से की दोनों चोट को देखकर लग रहा है कि वो तमंचे की बट से मारा गया है। ईशोपुर निवासी 60 वर्षीय राजेंद्र यादव पुत्र स्व. रामवृक्ष यादव का अपने ही गांव के सीवान क्षेत्र में ईंट भट्ठा है। वो अंधेरा होने के बाद शाम करीब साढ़े 6 बजे भट्ठे से कलेक्शन करके वापिस जा रहे थे। जैसे ही वो भट्ठे से निकलकर हाईवे पर चढ़े, तभी पहले से ही वहीं खड़े नकाबपोश बदमाशों ने ओवरटेक करके उन्हें रोक लिया और उनके सिर के पिछले हिस्से में असलहे से हमला कर दिया और उन्हें लहूलुहान करके उनके पास मौजूद कलेक्शन के 32 हजार रूपए व सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। जिसके बाद वो लहूलुहान हाल में वहीं गिर गए। उनके सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट थी। इधर भट्ठाकर्मी मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचित किया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन उन्हें लेकर फौरन वाराणसी के सिंह अस्पताल में चले गए। जहां उनका गंभीर हाल में उपचार किया जा रहा है। इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ की लेकिन कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है। इस बाबत सीओ अनिल कुमार ने बताया कि घायल होने की सूचना मिली है। घटना की जांच की जा रही है। बता दें कि अभी बीते मंगलवार को ही सैदपुर थानाक्षेत्र के जैनपुर में बिल्कुल इसी अंदाज में लुटेरों ने सर्राफा व्यवसायी बंधुओं को लूट लिया था और एक को तमंचे की बट से घायल कर दिया था। उन्होंने करीब 8 लाख रूपए के जेवरों आदि की लूट की थी।