मां चंद्रघंटा के पूजन के लिए तीसरे दिन देवी मंदिरों में लगी रही भीड़





देवकली। बासंतिक नवरात्र के तीसरे दिन क्षेत्र के गंगा तट पर स्थित प्राचीन चकेरी धाम, नारी पंचदेवरा, सौरी, मुड़ियार स्थित बाबा कीनाराम मठ, भीमा देवी मंदिर आदि स्थानों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ हो रही है। देवी दरबारों में दर्शन पूजन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं द्वारा हवन पूजन कर मन्नत मांगने की क्रम जारी है। वहीं घंटा, घड़ियाल, देवी गीतों से सुबह से शाम तक पूरा क्षेत्र गुंजायमान रह रहा है। इसी क्रम में मां काली मंदिर तरांव, देवकली आदि मंदिरों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ हो रही है। सैदपुर के पुराने बस स्टैंड स्थित प्राचीन मां काली मंदिर, मदारीपुर के शीतला धाम आदि मंदिरों में पूरे दिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एक माह से खराब प्रिंटर के कारण आयकर रिटर्न नहीं भर पा रहे आयकर दाता
सेवानिवृत्त होने के बाद भी विद्यालय से जुड़कर काम करेंगे प्रधानाध्यापक, समारोह आयोजित कर किया विदा >>