एक माह से खराब प्रिंटर के कारण आयकर रिटर्न नहीं भर पा रहे आयकर दाता





देवकली। कस्बा स्थित काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक की शाखा का प्रिंटर बीते एक माह से खराब पड़ा है। जिसके कारण खाताधारकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लेन देन करने के बाद उनके पासबुक पर नई इंट्री न दर्ज हो पाने के कारण ग्रामीक्ष क्षेत्रों के उपभोक्ता काफी परेशान हैं। वहीं पासबुक प्रिंट न होने के कारण आयकर रिटर्न दाखिल करने वाले खाताधारकों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पासबुक प्रिंट कराने के लिए आने पर रोजाना उन्हें खराब होने का रटा रटाया जवाब सुनना पड़ता है। खाताधारकों का कहना है कि इस बारे में शाखा प्रबंधक से भी शिकायत की गई लेकिन कुछ नहीं हुआ।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अपहरण का नाटक कराकर प्रेमी संग फरार हुई विवाहिता, पुलिस ने लगाई चपत तो देरशाम आ गई घर
मां चंद्रघंटा के पूजन के लिए तीसरे दिन देवी मंदिरों में लगी रही भीड़ >>