सैदपुर : फरियाद सुनने कोतवाली पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, मौके पर जाकर निस्तारण का दिया निर्देश
सैदपुर। नगर स्थित कोतवाली में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां पर लोगों की अध्यक्षता करने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुधाकर रामेश्वर सब्बनवाड पहुंचे और कोतवाली में आए फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान विभिन्न मामलों के कुल 12 प्रार्थनापत्र आए, जिसमें से मौके पर महज 2 का निस्तारण किया गया। वहीं शेष 10 के लिए टीम गठित करके मौके पर रवाना किया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिया कि मामलों का निस्तारण बिना मौके पर गए न किया जाए। कहा कि शासन का आदेश है कि मामलों में निष्पक्ष निस्तारण किया जाए। सभी निस्तारण पर शासन की नजर है। लापरवाही पर जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार, तहसीलदार देवेंद्र यादव, कोतवाल योगेंद्र सिंह, चौकी इंचार्ज मनोज पांडेय, एसएसआई प्रताप नारायण यादव आदि रहे।
जखनियां। भुड़कुड़ा कोतवाली में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां क्षेत्राधिकारी बलराम ने अध्यक्षता की। उनकी अध्यक्षता में कुल 10 प्रार्थनापत्र आए, लेकिन मौके पर किसी का भी निस्तारण नहीं हो सका। प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव ने बताया कि सभी प्रार्थना पत्र राजस्व से संबंधित थे। जिसे संबंधित लेखपालों को निस्तारण के लिए सौंप दिया गया है।