सैदपुर : बीज गोदाम में हुआ कृषि मेले का आयोजन, मुख्य वैज्ञानिक ने किसानों को उपज बढ़ाने के बताए गुर





सैदपुर। नगर के बीज गोदाम में मंगलवार को शासन के निर्देश कृषि मेले का आयोजन किया गया। जहां दूर दराज से किसान पहुंचे और कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता रामतेज पांडेय पहुंचे और सुबह 11 बजे दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को फसल की उपज बढ़ाने के गुर सिखाते हुए आदर्श कृषि के तरीकों के बारे में जानकारी दी। कहा कि कृषि विभाग किसानों की हर तरह से मदद करता है। पीजी कॉलेज स्थित केवीके के मुख्य वैज्ञानिक विनोद सिंह ने बताया कि खेतों में कृषि से सम्बंधित किसी तरह की जानकारी के लिए विभाग प्रशिक्षण भी देता है। किसान को अगर सहूलियत है तो वो केंद्र पर आवागमन करके प्रशिक्षण ले सकता है या अगर इच्छा हो तो यहां रुककर भी प्रशिक्षण ले सकता है। इस दौरान किसी भी तरह की समस्या के समाधान के लिए किसानों को अपना नंबर भी नोट कराया। भाजपा नेता व पूरे पूर्वांचल में कृषि यंत्रों के प्रमुख व्यवसायी अविनाश बरनवाल ने कृषि उपकरणों पर दी जा रही सब्सिडी के बारे में बताने के साथ ही बागवानी को लेकर जागरुक किया। कहा कि लोग आजकल बागवानी से दूर होते जा रहे हैं, इसके लिए किसानों को खेती व बागवानी से जोड़ने के लिए सरकार काफी प्रयासरत है और हर सम्भव प्रयास कर रही है। इस मौके पर आशु दुबे, उप कृषि निदेशक अतेंद्र सिंह, पशु चिकित्साधिकारी राकेश सिंह, सैदपुर के एडीओ एजी प्रितेश सिंह, देवकली के एडीओ पीपी सुदामा पाल आदि रहे। संचालक विमलेश कुमार ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शादियाबाद : हेलमेट की कमी से फिर अनाथ हुआ एक परिवार, दो बाइकों की सीधी भिड़ंत में युवक ने तोड़ा दम
गाजीपुर : जिला कार्यालय पर भाजपा के एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, की गई कार्यकर्ताओं की सराहना >>