सैदपुर : प्राचीन बरनवाल धर्मशाला व मंदिर में धूमधाम से मना अन्नकूट महोत्सव, महाप्रसाद लेने दूर-दराज से जुटे श्रद्धालु





सैदपुर। नगर के सरस्वती शिशु मंदिर के बगल में स्थित प्राचीन राम-सीता, कृष्ण राधा मंदिर व उसके सामने स्थित प्राचीन बरनवाल धर्मशाला में अन्नकूट पर्व के मौके पर देर रात तक अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर में सभी देवी देवताओं को भोग लगाने के बाद श्रद्धालुओं में महाप्रसाद का वितरण किया गया। महाप्रसाद वितरण के पश्चात प्राचीन बरनवाल धर्मशाला में अन्नकूट महोत्सव के वृहद व सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। पूजन अर्चन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भी दूर-दराज से लोग जुटे थे। इस मौके पर अविनाश बरनवाल, विकास बरनवाल, दिनेश बरनवाल, मंटू बरनवाल आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : रील के शौक ने लील ली मासूम की जान, पक्का घाट पर इकलौती संतान के डूबने का मां ने ही बनाया वीडियो, सामने आया लाइव वीडियो
मुहम्मदाबाद : तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, एक नाबालिग ने तोड़ा दम, दूसरे की हालत गंभीर >>