गाजीपुर : शिव सर्जिकल अस्पताल में ऑपरेशन से जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने घंटों काटा बवाल, खुद ओटी तक चलकर गई थी गर्भवती





गाजीपुर। नगर के चंद्रशेखर नगर स्थित शिव सर्जिकल अस्पताल में प्रसव के लिए किए जा रहे ऑपरेशन के चलते जच्चा बच्चा की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। इसके बाद उन्होंने अस्पताल पर ही जमकर बवाल काटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों समझाने के बाद शव को कब्जे में लिया। इस मामले में अस्पताल संचालक पर मुकदमा दर्ज हुआ है। देवकली के ठेहुना गांव निवासिनी 25 वर्षीय रामप्यारी देवी पत्नी वीरेंद्र बिंद गर्भवती थी और इसके चलते एक साल से अपने मायके संकरा में ही रह रही थी। इस बीच उसे प्रसव पीड़ा हुई तो बीती रात उसे शहर के अमन हॉस्पिटल में भर्ती कराने ले गए लेकिन वहां डॉक्टरों के उपलब्ध न होने के चलते बगल में ही चंद्रशेखर नगर कॉलोनी में स्थित शिव सर्जिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। परिजनों का आरोप है कि रात में वो खुद चलकर अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर तक गई थी और रात में गलत ऑपरेशन के चलते जच्चा व बच्चा की मौत हो गई। इसके बाद सुबह होते ही परिजनों ने मृतका के शव को अस्पताल के सामने रखकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और अस्पताल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराने की मांग पर अड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया लेकिन वो नहीं मान रहे थे और शव पुलिस को नहीं सौंप रहे थे। घंटों समझाने के बाद जाकर शव को पुलिस को सौंपा। जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद परिजनों की तहरीर पर अस्पताल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इस बाबत कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके पूछताछ के लिए ले जाया गया है। वहीं सीएमओ डॉ. सुनील पांडेय ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करंडा : त्योहार के मद्देनजर पुलिस ने पूरे क्षेत्र में मार्च कर पैदा की सुरक्षा की भावना, वाहनों की ली गई तलाशी
सुहवल : हमीद सेतु से कथित रूप से गंगा में छलांग लगाने वाली किशोरी का नहीं लगा सुराग, एसडीआरएफ टीम ने 15 किमी तक छानी खाक >>