सैदपुर : पकवा इनार गांव में फैला हेपेटाइटिस बी का संक्रमण, दो भाईयों के संक्रमित होने के बाद गांव में दहशत का माहौल
सैदपुर। क्षेत्र के औड़िहार स्थित पकवा इनार गांव में हेपेटाइटिस बी का संक्रमण फैलना शुरू हो गया है। जिसके चलते पूरे क्षेत्र में हड़कंप का माहौल है। वर्तमान में ये बीमारी दो सगे भाईयों में फैल चुकी है। इस बीमारी के फैलने के बाद गांव में डर का माहौल है। इस बीमारी से पीड़ित पकवा इनार निवासी 55 वर्षीय बाढ़ू वनवासी सबसे पहले हेपेटाइटिस बी बीमारी से पीड़ित हुए। जिसके बाद उनकी जांच आदि कराई गई और वो जिला अस्पताल भी जा चुके हैं। इसके बाद उनके बड़े भाई 58 वर्षीय डोमन वनवासी भी इस बीमारी की चपेट में आ गए और अब वो भी बिस्तर पकड़ चुके हैं। पीड़ितों ने बताया कि गांव की आशा ने सबसे पहले उन्हें ले जाकर जांच कराई, जिसमें उन्हें संक्रमित बताया गया। इस बीमारी से दो भाईयों के संक्रमित होने के बाद गांव के लोगों में भी डर का माहौल है और वो चिकित्सकों से मिलकर निजी तौर पर टीकाकरण के बाबत बातचीत कर रहे हैं। वहीं इस बाबत सीएचसी के अधीक्षक डॉ. संजीव सिंह ने बताया कि गाजीपुर में हेपेटाइटिस बी के मरीजों के लिए एक क्लिनिक चलता है, जहां उनका उपचार होता है। ऐसे में सबसे पहले इससे संक्रमित हो चुके मरीजों व उनके परिजनों को वहां जाना होगा। बताया कि मरीजों के परिवार के सभी लोग, चाहे वो संक्रमित हों या न हों, वो सभी लोग क्लिनिक पर जाएं। वहां उन सभी की प्रोफाइलिंग करके उन्हें उनके अनुसार दवा दी जाएगी। इसके बाद आवश्यकतानुसार वैक्सीन लगाई जाएगी। अधीक्षक ने बताया कि इस मामले की सूचना के बाद सोमवार को वहां पर सैदपुर से स्वास्थ्य विभाग की टीम जाएगी और जांच करेगी। ग्रामीणों से अधीक्षक ने अपील किया कि संक्रमित मरीजों के परिवार से आवश्यक दूरी बनाकर रहें और मास्क जरूर लगाएं। क्योंकि ये बीमारी हवा में फैलती है। साथ ही घर के लोगों से भी कहा कि वो मरीज के ज्यादा नजदीक न रहें। क्योंकि ये बीमारी थूक, चमड़ी, सांस, पसीना आदि हर तरह से फैलती है। ऐसे में उचित दूरी बनाकर काम करें और सतर्कता बरतें। बताया कि बीमारी का इलाज भी है और संजीदगी से जुट जाने पर मरीज ठीक भी हो जाता है। इधर दोनों भाईयों के संक्रमित होने से क्षेत्र में डर का माहौल है।