जखनियां : त्योहारों के मद्देनजर एसडीएम व सीओ ने मयफोर्स किया फ्लैगमार्च, शराब व बीयर की दुकानों पर की पड़ताल
जखनियां। त्यौहार नजदीक होने पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर उपजिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता ने क्षेत्राधिकारी बलराम व कोतवाल तारावती के साथ मय फोर्स कस्बे में पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने बीती रात कासिमाबाद में देशी शराब की दुकान में हुई लूट के मद्देनजर क्षेत्र के देशी, अंग्रेजी व बियर की दुकानों की जांच की। दुकान में उन्होंने स्टॉक रजिस्टर देखा व उनके बिक्री की पड़ताल की। इसके बाद सेल्समैनों से नियमावली की भी पूछताछ की। इसके बाद भीड़भाड़ वाले इलाके चौजा तिराहा, सब्जी मंडी, सोनार गली, यूनियन बैंक, पोस्ट ऑफिस रोड आदि तक फ्लैग मार्च किया गया। एसडीएम ने बाजार में बिना काम के देर रात तक घूम रहे लोगों से पूछताछ भी की। जिससे बिना काम के घूम रहे लोग बाजार छोड़कर भाग निकले। सीओ बलराम ने बताया कि त्यौहार को देखते हुए शांति व्यवस्था के लिए फ्लैगमार्च किया गया। बिना काम के देररात तक घूमने वालों को भी चिह्नित किया जा रहा है।