जखनियां : मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी फरियाद, बिना सूचना के गायब मिले एक्सईएन का रोका वेतन, लेखपाल को नोटिस





गाजीपुर। शनिवार को त्योहार की छुट्टी होने के चलते सोमवार को जिले के सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां कुल मिलाकर 269 प्रार्थनापत्र आए और उनमें से मौके पर सिर्फ 22 का ही निस्तारण किया जा सका। इसी क्रम में जिले के मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जखनियां में किया गया। जहां जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा ने पहुंचकर फरियादियों की फरियाद सुनी। इस दौरान कुल 99 मामले आए, जिसमें से मौके पर 5 का निस्तारण किया गया और शेष के निस्तारण के लिए डीएम ने मौके पर जाकर स्थलीय मुआयना करते हुए निस्तारण का निर्देश दिया। कहा बिना मौके पर गए निस्तारण न करें। सख्त निर्देश दिया कि हर मामले का निस्तारण निष्पक्ष होना चाहिए। कहा कि सभी मामलों के निस्तारणों पर शासन की सीधी नजर है। लापरवाही पर जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। इसी क्रम में जखनियां में सुनवाई करते हुए डीएम ने जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता को बुलाया तो पता चला कि वो अनुपस्थित हैं। जिसके बाद उन्होंने उनका वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। इसी तरह खुदाबख्शपुर के लेखपाल राकेश यादव की शिकायत मिली कि उनके द्वारा किए जा रहे राजस्व कार्यों में शिथिलता बरतते हुए लापरवाही की जा रही है। जिस पर उन्होंने लेखपाल को भी स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कर्मियों में हड़कंप मचा रहा। इस मौके पर सीडीओ संतोष कुमार वैश्य, सीएमओ सुनील पाण्डेय, डीडीओ सुभाष चन्द्र सरोज, पीडी राजेश यादव, एसडीएम रवीश गुप्ता आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : जमीनी विवाद में दबंगों ने मां-बेटी सहित 5 को मारपीट कर किया घायल, 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सैदपुर : रील के शौक ने लील ली मासूम की जान, पक्का घाट पर इकलौती संतान के डूबने का मां ने ही बनाया वीडियो, सामने आया लाइव वीडियो >>