सुहवल : हमीद सेतु से कथित रूप से गंगा में छलांग लगाने वाली किशोरी का नहीं लगा सुराग, एसडीआरएफ टीम ने 15 किमी तक छानी खाक





सुहवल। थानाक्षेत्र के हमीद सेतु पर अपना चप्पल, दुपट्टा व मोबाइल छोड़कर कथित रूप से गंगा में छलांग लगाने वाली किशोरी की तलाश तीसरे दिन एसडीआरएफ की टीम ने शुरू की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। सुहवल निवासी संत कुमार पंचायती विभाग में सफाईकर्मी है। उसके 6 संतान हैं। उसकी बड़ी बेटी रोशनी 16 साल की थी और उसने अज्ञात कारणों से हमीद सेतु से तब कथित रूप से नदी में छलांग लगा दी थी, जब उसके माता-पिता अपनी सबसे छोटी संतान को लेकर इलाज के गाजीपुर गए थे। उनके बाकी के बच्चों को ये मालूम था कि रोशनी कमरे में सो रही है। लेकिन जब उसके चप्पल, मोबाइल व दुपट्टा पुल पर मिले तो लोगों को आशंका हुई कि वो नदी में कूद गई होगी। इसके बाद स्थानीय गोताखोरों से पहले उसकी तलाश कराई और न मिलने पर एसडीआरएफ की टीम आज से उसकी तलाश में जुट गई है। पूरे दिन तक 15 किमी के एरिया में खाक छानने के बावजूद वो नहीं मिल सकी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : शिव सर्जिकल अस्पताल में ऑपरेशन से जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने घंटों काटा बवाल, खुद ओटी तक चलकर गई थी गर्भवती
नोनहरा : कलयुगी मां ने झाड़ियों में सर्दी से मरने के लिए फेंक दी अपनी नवजात बच्ची, शिशु का शव मिलने के बाद मां को कोस रहे लोग >>