गाजीपुर : जिला कार्यालय पर भाजपा के एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, की गई कार्यकर्ताओं की सराहना





गाजीपुर। भाजपा संगठन पर्व 2024 के संगठनात्मक चुनाव की एक दिवसीय जिला कार्यशाला का आयोजन जिला कार्यालय पर किया गया। जिला प्रभारी डॉ राकेश त्रिवेदी ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण दायित्वों के साथ जिम्मेदारी और ईमानदारी से किये गये सामूहिक प्रयास से कोई कार्य कभी असफल नहीं होता। कहा कि हमें आगामी दिनों में होने वाले नये संगठन का ऐसे सृजन करना है, जो सशक्त और मजबूत हो। कहा कि संगठन में समय देने वाला व्यक्ति पदाधिकारी बने, हमें इसका विशेष ध्यान देना है। जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने बहुत ही लगन और निष्ठा के साथ प्राथमिक और सक्रिय सदस्यता अभियान में मेहनत किया है। कहा कि आज के इस कार्यशाला के बाद 10 और 11 नवम्बर को सभी 34 मंडलों की कार्यशाला आयोजित की गई है। उन्होंने बूथ समिति गठन में जरूरी कार्यों को विस्तार से बताया। पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरे हुए सही समय पर जमा हों, इसका ध्यान देना जरूरी है। इसमें मंडल अध्यक्षों की बड़ी जिम्मेदारी निहित है। अंत में विगत दिनों दिवंगत हुए पूर्व मंडल अध्यक्ष अमरनाथ दूबे, कमला देवी, दयाशंकर पांडेय, यशवन्त राजभर, छोटेलाल बिंद, सोनू पासी आदि कार्यकर्ताओं की आत्मा शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस मौके पर कृष्ण बिहारी राय, जिपं अध्यक्ष सपना सिंह, नपा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, शोभनाथ यादव, जितेंद्र नाथ पांडेय, राजेश राजभर, श्यामराज तिवारी, ओमप्रकाश राय, दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर, रमेश सिंह पप्पू, शशिकांत शर्मा, संकठा मिश्रा, कादिर राईनी, अच्छेलाल गुप्ता, सरोज मिश्रा, साधना राय, विनोद अग्रवाल, मयंक जायसवाल, रासबिहारी राय, रामेश्वर कुशवाहा, सुरेश बिन्द, राजन प्रजापति, शैलेश राम आदि रहे। संचालन प्रवीण सिंह ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : बीज गोदाम में हुआ कृषि मेले का आयोजन, मुख्य वैज्ञानिक ने किसानों को उपज बढ़ाने के बताए गुर
गाजीपुर : एसआई से इंस्पेक्टर बने देवेंद्र सिंह यादव, एसपी व एसपी ग्रामीण ने कंधों पर लगाया स्टार >>