सैदपुर : पंजाब में धमाल मचाकर पूरे देश में गाजीपुर का नाम रोशन करेगी ताइक्वांडो टीम, गैबीपुर के गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में कराया गया अभ्यास





सैदपुर। पंजाब के अमृतसर में 5 से 14 नवंबर तक आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता के लिए गाजीपुर की टीम औड़िहार रेलवे जंक्शन से रवाना हुई। रवाना होने के पूर्व गाजीपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में गैबीपुर के गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में गाजीपुर की टीम के सभी खिलाड़ियों को कोच व अध्यक्ष अमित सिंह द्वारा अभ्यास कराया गया। बीते 23 नवम्बर को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के तत्वावधान में जौनपुर के राजा श्री गणेश दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित अंतर महाविद्यालयीय महिला-पुरुष ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। उक्त प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय से सम्बंधित गाजीपुर और जौनपुर के करीब 22 महाविद्यालयों की ताईक्वांडो टीमों ने प्रतिभाग किया था। इस प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों के भिन्न-भिन्न भार वर्गों में चयनित खिलाड़ियों को पूर्वांचल विश्वविद्यालय की ताईक्वांडो टीम की अहर्ता भी प्राप्त हुई थी। इस बाबत गाजीपुर ताईक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष व विश्वविद्यालय टीम के मुख्य चयनकर्ता अमित सिंह बंटी ने बताया कि 54 किग्रा भार वर्ग में देवचंदपुर स्थित रघुनंदन किशुनदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र विशाल कुमार, 58 किग्रा में गाजीपुर पीजी कॉलेज के सचिव कुशवाहा, नारायणपुर ककरहीं स्थित काशीनाथ महाविद्यालय के शुभम यादव 63 किग्रा में व इसी महविद्यालय के विशाल यादव का चयन 68 किग्रा में हुआ था। पतरहीं के यशोदा पीजी कॉलेज के गोविंदा यादव का चयन 73 किग्रा भारवर्ग में विश्वविद्यालय के पुरुष टीम में हुआ है। वहीं महिला टीम में काशीनाथ महविद्यालय की अल्का मौर्या 46 किग्रा में तो इसी महविद्यालय की खुशी मोदनवाल का चयन 49 किग्रा में हुआ है। 53 किग्रा में सहजानन्द पीजी कॉलेज की बुलंदी शर्मा तो 67 किग्रा में पीजी कॉलेज की नेहा राय का चयन विश्वविद्यालय टीम में हुआ है। रवानगी से पूर्व टीम कोच अब्दुल मलिक खान व टीम प्रबंधक अखिलेश कुमार गौतम सहित चयनित समस्त खिलाड़ियों को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के एकलव्य स्टेडियम में विश्वविद्यालय खेल कूद परिषद द्वारा सम्मानित किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बहरियाबाद के भंवरूपुर में फंदे पर लटककर विवाहिता ने दे दी जान, ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा
सैदपुर : औड़िहार जंक्शन पर चलती ट्रेन से उतरने में ट्रेन के नीचे आने से युवक का पैर कटा, सिर में गंभीर चोट लगने से रेफर >>