सैदपुर : डायट में चल रहे विशेष प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन, स्कूल छोड़ने वाले बच्चों को फिर से स्कूल से जोड़ेंगे शिक्षक
भीमापार। सैदपुर के डायट परिसर में चल रहे तीन दिवसीय जिला स्तरीय ‘आउट ऑफ़ स्कूल बच्चों के विशेष प्रशिक्षण’ शिविर का समापन किया गया। उपशिक्षा निदेशक हेमंत राव के नेतृत्व में हुए इस तीन दिवसीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण शिविर में ज़िले भर से प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कुल 85 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। उन्हें भाषा, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान व पर्यावरण विषयों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। शनिवार को प्रशिक्षण खत्म होने के बाद सभी प्रतिभागी शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रमाणपत्र वितरित किया गया। इसके साथ ही सभी मास्टर ट्रेनर्स को भी प्रमाण पत्र दिया गया। शिविर में डायट प्रवक्ताओं ने बतौर मास्टर ट्रेनर पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन आदि के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रवक्ताओं में शिवकुमार पांडेय, डॉ. मन्ज़र कमाल, डॉ. अर्चना सिंह, राजवंत सिंह, आलोक तिवारी, राकेश यादव, बृजेश कुमार व नवल गुप्ता शामिल रहे। इस मौके पर डायट प्रवक्ता डॉ. सर्वेश राय आदि रहे।