जखनियां : युवक की सौतेली मां के बहकावे में आकर जमीन बेचने तहसील पहुंचा पिता, बड़े पुत्र ने परिवार समेत आत्मदाह की दे दी धमकी





जखनियां। दुल्लहपुर थानाक्षेत्र के देवां गांव निवासी श्रीनिवास पांडेय उर्फ चंदन ने अपने पिता द्वारा बेची जा रही संपत्ति के विरोध में तहसील में परिवार समेत आत्मदाह करने की धमकी दे दी। जिसके बाद तहसील में जमकर हंगामा हुआ और हड़कंप मच गया। आखिरकार मामला संवेदनशील देख उप निबंधन अधिकारी ने रजिस्ट्री को टाल दिया और समझौते के बाद रजिस्ट्री करने का भरोसा दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ। लेकिन शनिवार की सुबह पिता द्वारा पुनः रजिस्ट्री के लिए तहसील पहुंच जाने पर फिर से विवाद हो गया। हुआ ये कि देवां गांव निवासी राजेंद्र पांडेय की पहली पत्नी बिंदू देवी से उनका बड़ा पुत्र श्रीनिवास उर्फ चंदन पांडेय पैदा हुआ था। जब वो महज 2 साल का था तो उसकी मां की मौत हो गई थी। जिसके बाद उसके पिता राजेंद्र ने दूसरी शादी कर ली थी। सौतेली मां के आ जाने से चंदन का पालन पोषण किसी तरह से हुआ और जब वो बड़ा हुआ तो पिता ने उसकी शादी करके उसे अलग कर दिया और वो अपनी दूसरी पत्नी व उसके बच्चों संग रहते थे। चंदन का आरोप है कि पिता ने अपनी अधिकांश जमीन को सौतेली मां के बहकावे में आकर बेच दिया। अब सिर्फ 4 बिस्वा जमीन बची है और सौतेली मां के बहकावे में आकर शुक्रवार को वो इस 4 बिस्वा जमीन को भी दुल्लहपुर के संदीप प्रजापति को बेचने के लिए स्टांप आदि लेकर उप निबंधक कार्यालय में पहुंच गए। इस बात की जानकारी चंदन को हो गई तो वो अपनी पत्नी नेहा पांडेय, पुत्रियां श्रेया, अनन्या व पुत्र देवांश के साथ तहसील में पहुंच गया और वहां रजिस्ट्री की जाने वाली जमीन पर परिवार समेत आत्मदाह करने की धमकी देने लगा। इस दौरान उप निबंधक कार्यालय में ही जमकर हंगामा शुरू हो गया और वहां पिता राजेंद्र व पुत्र चंदन के बीच नोंक झोंक भी हुई। जिसके बाद उप निबंधन अधिकारी ने दोनों पक्षों के बीच शांति बनाते हुए कहा कि जब तक दोनों पक्षों के बीच समझौता नहीं हो जाता, जमीन की रजिस्ट्री नहीं होगी। इस आश्वासन के साथ ही उन्होंने पिता व पुत्र को तहसील से वापिस भेज दिया। इधर शनिवार की सुबह पिता राजेंद्र फिर से रजिस्ट्री करने के लिए तहसील पहुंच गए। फिर से जानकारी होने पर चंदन तहसील पहुंच गया और हंगामा काटने लगा। जिसके बाद उप निबंधन अधिकारी ने पुनः दोनों पक्षों को आपसी समझौते वाली बात कहकर वापिस कर दिया। चंदन पांडेय ने बिचौलिया सहित जमीन के खरीददार को भी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बिना समझौते के उक्त जमीन की रजिस्ट्री हो गई तो मैं अपने बच्चों व पत्नी के साथ उसी जमीन पर आत्मदाह कर लूंगा। बहरहाल, इस घटना की पूरे क्षेत्र में खूब चर्चा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : यूपीसीए ने अंडर-16 क्रिकेट में गाजीपुर मंडल के प्रखर उपाध्याय सहित 4 को किया सूचीबद्ध, 30 अक्टूबर को होगा अंतिम ट्रॉयल
गाजीपुर : नींद में सो रहे थे लोग और इधर विजिलेंस कर रही थी छापेमारी, बिजली चोरी करने पर 12 पर मुकदमा, 17 घरों की बत्ती गुल >>