गाजीपुर : नींद में सो रहे थे लोग और इधर विजिलेंस कर रही थी छापेमारी, बिजली चोरी करने पर 12 पर मुकदमा, 17 घरों की बत्ती गुल





गाजीपुर। नगर में बिजली चोरी रोकने के लिए स्थानीय बिजली विभाग व विजिलेंस की संयुक्त टीम ने अभियान चलाया और सुबह-सुबह ही कई घरों में चेकिंग की। इस दौरान टीम ने तड़के ही तब छापेमारी की, जब अधिकांश लोग घरों में सो रहे थे। इस दौरा उन्होंने बिजली चोरी करते हुए 12 उपभोक्ताओं को पकड़ा और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। वहीं 17 बड़े बकाएदारों द्वारा बिल न जमा करने पर पोल से ही उनकी बिजली काट दी गई और सख्त चेतावनी दिया कि अगर बिना बकाया जमा किए तार जोड़ा तो उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। छापेमारी के दौरान नगर में हड़कंप मचा रहा। टीम में एक्सईएन आशीष शर्मा, उपखंड अधिकारी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : युवक की सौतेली मां के बहकावे में आकर जमीन बेचने तहसील पहुंचा पिता, बड़े पुत्र ने परिवार समेत आत्मदाह की दे दी धमकी
जखनियां व मुहम्मदाबाद में बिजली विभाग ने चलाया अभियान, 6 पर मुकदमा, 50 से अधिक बकाएदारों की कटी बिजली >>