नंदगंज : सघन चेकिंग अभियान में 16 बड़े बकाएदारों की बत्ती गुल, कभी बिल न देने वाले 11 उपभोक्ताओं सहित कुल दर्जनों से 2.46 लाख की हुई वसूली





नंदगंज। विद्युत विभाग की स्थानीय टीम ने शुक्रवार को नंदगंज बाजार में संघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बड़े बकाएदारों से कुल 2 लाख 46 हजार रुपये के राजस्व की वसूली की गई, साथ ही 16 बड़े बकायदारों के विद्युत कनेक्शन काट दिए गए। अभियान के दौरान कुल 43 विद्युत उपभोक्ताओं की बिजली चेकिंग की गई। जिसमें 16 बड़े बकायदारों ने बकाया नहीं जमा किया, जिसके बाद उनकी बिजली काट दी गई। साथ ही 11 ऐसे उपभोक्ताओं से बकाया जमाया कराया गया, जिन्होंने अब तक कभी भी बिल जमा नहीं कराया था। अवर अभियंता गजानन्द चौधरी ने बताया कि बाजार में आज चेकिंग अभियान चलाया गया जो अब नियमित चलता रहेगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से कहा कि विद्युत चोरी ना करें, बकाया बिल दीपावली से पहले जमा कर दें। टीम में प्रदीप कुशवाहा, अजीत कुशवाहा, सलाउद्दीन, दीपक, अरविंद यादव, लक्ष्मी नारायण आदि थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : औड़िहार के एटीएम में युवती को भ्रमित कर ठगों ने बदल लिया एटीएम कार्ड, खाते से 4 बार में 38 हजार 673 रूपए किए गायब
बिरनो : पंखे का तार लगाते समय बच्चा बुरी तरह झुलसा >>