गाजीपुर : पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारी महासंघ ने निकाला बाइक जुलूस, धरना देकर सौंपा पत्रक





गाजीपुर। पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर राज्य कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में विशाल बाइक जुलूस का आयोजन किया गया। जुलूस विकास भवन से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जिला मुख्यालय स्थित सरजू पाण्डेय पार्क में पहुंचा। जहां विरोध प्रदर्शन व सभा करके जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को पुरानी पेंशन बहाली के बाबत पत्रक सौंपा। जुलूस में कर्मचारी अपने हाथों में पुरानी पेंशन बहाली से संबंधित स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए सरजू पाण्डेय पार्क में पहुंचे। सभा में अध्यक्ष ने कहा कि पुरानी पेंशन के अतिरिक्त हमें कोई भी अन्य पेंशन किसी भी हाल में स्वीकार नहीं है। राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रामलाल यादव ने कहा कि राजनेताओं को पुरानी और कर्मचारियों को शेयर बाजार पर आधारित नई पेंशन देना अन्यायपूर्ण है। ग्रामीण पंचायत सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष क्रांति सिंह ने सभी कर्मचारी शिक्षक संघ को आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होकर एक साथ आन्दोलन करने की अपील की। आंदोलन में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ, पीडब्लूडी मिनिस्टिरियल कर्मचारी संघ, डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ, सिंचाई संघ, विकास भवन कर्मचारी संघ, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ, महाविद्यालय कर्मचारी संघ, ग्राम विकास अधिकारी संघ, सेवानिवृत कर्मचारी व पेंशनर्स एसोसिएशन आदि कई कर्मचारी संगठनों ने आन्दोलन में अपना समर्थन दिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष बालेंद्र त्रिपाठी, संरक्षक अम्बिका दूबे, सुरेंद्र प्रताप, बैजनाथ तिवारी, अरुण सिंह, मनोज यादव, सुभाष, सुनीता यादव, जेपी यादव, रामनगीना यादव, राकेश यादव, रंगनाथ यादव, कृष्णा यादव, ईश्वर यादव, उमेश कुमार, हरेराम यादव, अतुलेश राय, पवन राय, मनोज राय, कौशल चौबे, प्रकाश तिवारी आदि रहे। अध्यक्षता बालेंद्र त्रिपाठी व संचालन जेपी यादव ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : शातिर बाइक चोरों ने चंद मिनटों में गायब की बाइक, नहीं लगा सुराग
करंडा : 6ठीं पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व पत्रकार, दी गई श्रद्धांजलि >>